लखनऊः बिना निजीकरण के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में सुधार किए जाने को लेकर पूरे प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंताओं के संगठन, उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने उर्जा मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान बिजली विभाग के अभियंताओं ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को भरोसा दिलाया है कि वे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड समेत पूरे बिजली विभाग में सुधार का रिकॉर्ड कायम करेंगे. बेहतर सुधार की दिशा में दिन-रात काम करेंगे और विभाग को शिखर पर पहुंचाएंगे. उन्होंने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का पीवीएनएल का निजीकरण न किए जाने के फैसले पर आभार भी व्यक्त किया है.
सरकार के साथ समझौता होने के बाद पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है. साथ ही बिना निजीकरण किए पूर्वांचल को सुधार के रास्ते पर ले जाने के लिए पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बुधवार को पूरे प्रदेश के अपने अभियंताओं को समझौते की शर्तो के मुताबिक करो मरो की तर्ज पर सुधार करने को कहा. उपभोक्ताओं की 100 प्रतिशत संतुष्टि की दिशा में अभियान चलाए जाने और उपभोक्ता देवो भव की संस्कृति को चरितार्थ करने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया. कहा कि समझौते की शर्तो के मुताबिक तीन माह में एक ऐसा सुधारवादी मानक सेट करना है. जिससे निजीकरण की चर्चा स्वतः समाप्त हो जाए.
उसी दिशा में एसोसिएशन का एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्हे भरोसा दिलाया कि प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के अभियंता पूरी निष्ठा के साथ समझौते की शर्तों पर खरे उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. राजस्व वसूली, लाइन हानियों में कमी, सुचारु विद्युत आपूर्ति की दिशा में अग्रसर होना है. ऊर्जा क्षेत्र में एक मानक सेट करेंगे जो उपभोक्ता के लिए वरदान साबित होगा.
अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सभी अभियंताओं और कार्मियों से कहा कि उपभोक्ता और कार्मिकों के बीच ऐसा संवाद स्थापित करें जो देश के लिए मिशाल बने और उपभोक्ता देवो भव का नारा साकार हो. किसी उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो ऐसा मानक बनाना है. जिससे ऊर्जा क्षेत्र आत्मनिर्भर बनने के रास्ते पर चलकर एक कीर्तमान स्थापित करें.
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी राम, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष एसपी सिंह, महासचिव अनिल कुमार, सचिव आरपी केन, संगठन सचिव अजय कुमार ,महेंद्र सिंह, आनद कनौजिया, अजय कनौजिया , रंजीत कुमार, अवनीश कुमार ने प्रदेश में अपने सभी सदस्यों को निर्देश जारी किया है कि सिर्फ पूर्वांचल ही नहीं सभी बिजली कम्पनियों में 100 प्रतिशत उपभोक्ता संतुष्टि पर खरे उतरें और उपभोक्ता को कोई शिकायत का मौका न दें.