लखनऊ: राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की गई है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1403 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 35,092 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
लखनऊ में मिले सबसे ज्यादा मरीज
अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में पिछले 24 घंटों में 202 नए मरीजों समेत अब तक 2,214 व्यक्तियों में कोरोना वायरस की संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा गाजियाबाद में 147 और गौतमबुद्ध नगर में 89 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.
जिलावार आंकड़ा
अब तक 913 लोगों की मौत
प्रदेश भर में अब तक 902 मरीज पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर के अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 22,689 पहुंच गया है. इसके अलावा 11,490 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे में 25 व्यक्तियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई, जिसके बाद अब कुल मौत का आंकड़ा 913 पर पहुंच गया है.