लखनऊ: राजधानी में स्थित पुलिस मुख्यालय में 2018-2019 बैच के 14 आईपीएस अधिकारियों ने 112 यूपी का भ्रमण किया गया. प्रशिक्षण के दौरान आईपीएस अधिकारियों को 112 की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया. वहीं प्रशिक्षण के दौरान आईपीएस अधिकारियों को संवाद का डिस्पैच ऑफिस आदि के बारे में पूरे विस्तार से बताया गया. अधिकारियों में इस बात की जानकारी लेने की उत्सुकता रही कि आखिरकार 112 यूपी कैसे प्रदेश के 24 करोड़ लोगों को सहायता पहुंचाने काे लिए कार्य करता है.
एडीजी 112 असीम अरुण ने प्रशिक्षण देते हुए आईपीएस अधिकारियों को बताया कि कोविड-19 के दौरान 112 यूपी ने किस तरह काम किया है. वहीं डाटा एनालिसिस के माध्यम से कैसे लोगों तक पुलिस के द्वारा सहायता पहुंचाई जा रही है.
एडीजी असीम अरुण ने प्रशिक्षण के दौरान सभी 14 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस विभाग की काफी टेबल बुक भेंट किया. इस मौके पर एसीपी प्रशासन एमपी वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, डॉ. प्रवीण रंजन सिंह और शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे.