ETV Bharat / state

UP CORONA Update: सोमवार को मिले 14 नए मरीज, 175 सक्रिय मरीज - कोरोना वायरस का कहर

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप घट गया है. सोमवार को 14 कोरोना के नए मरीज पाए गए. अब कोरोना के सक्रिय मामले 175 हैं. हालांकि, तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है.

UP CORONA Update
UP CORONA Update
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 11:04 PM IST

लखनऊ: राज्य में कोरोना वायरस फिलहाल नियंत्रण में है. सोमवार को नौ जिलों में 14 नए मरीज मिले. वहीं राज्य में अब 175 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं तीसरी लहर का खतरा अभी भी मंडरा रहा है. सोमवार को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए गए. इस दौरान 14 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 10 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक सात करोड़ 51 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

402 ऑक्सीजन प्लांट
सोमवार शाम को एक्टिव केस 175 रह गए. मरीज़ों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. वहीं प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 402 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.

ये 33 जिले हैं कोरोना मुक्त
सोमवार को प्रदेश के 64 जिलों के 24 घंटे में कोई केस नहीं मिला. अब 33 जनपद करोना मुक्त हो गए हैं. यह अलीगढ़, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बाँदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, चंदौली, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, हापुड़, फतेहपुर, गाजीपुर,गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर , पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर हैं.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मग़र, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश,मिजोरम, केरल आदि हैं.

अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.35 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से कम हो गई है। वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है। जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 177 के करीब रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.

यूपी की 48 फीसद आबादी को लगी पहली डोज़

यूपी में तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार का वैक्सीनेशन अभियान जारी है. ऐसे में 18 साल व उसके ऊपर की 48 फीसद आबादी को पहली डोज़ लग गयी. वहीं इसी सप्ताह आधी आबादी भी कवर हो जाएगी. इसके अलावा राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन वैन चलेंगी.प्रदेश में सोमवार को 8 हजार 361 बूथ बनाए गए. इसमें 8,250 सरकारी व 113 प्राइवेट बूथ रहे. ऐसे में शाम तक 15 लाख 3 हजार 842 डोज़ लगाई गईं. ऐसे में अब तक कुल 8 करोड़ 83 लाख 61 हजार 305 डोज़ लगाई गई. पहली डोज़ 7 करोड़ 34 लाख 21 हजार 207 को लगी. वहीं दूसरी डोज़ भी 1 करोड़ 49 लाख लोगों को लग चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक देर रात तक दूसरी डोज़ का आंकड़ा डेढ़ करोड़ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना एक्सप्रेस में लावारिस बैग में मिलीं पांच बंदूकें और कारतूस

लखनऊ: राज्य में कोरोना वायरस फिलहाल नियंत्रण में है. सोमवार को नौ जिलों में 14 नए मरीज मिले. वहीं राज्य में अब 175 एक्टिव केस बचे हैं. वहीं तीसरी लहर का खतरा अभी भी मंडरा रहा है. सोमवार को 1 लाख 80 हजार से ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए गए. इस दौरान 14 मरीज़ों में कोरोना की पुष्टि हुई. वहीं 10 मरीज डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक सात करोड़ 51 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया.

402 ऑक्सीजन प्लांट
सोमवार शाम को एक्टिव केस 175 रह गए. मरीज़ों का यह आंकड़ा गत मार्च का रहा. वहीं प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जारी है. अस्पतालों में 402 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. वहीं 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं.

ये 33 जिले हैं कोरोना मुक्त
सोमवार को प्रदेश के 64 जिलों के 24 घंटे में कोई केस नहीं मिला. अब 33 जनपद करोना मुक्त हो गए हैं. यह अलीगढ़, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बाँदा, बस्ती, बहराइच, भदोही, चंदौली, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, हापुड़, फतेहपुर, गाजीपुर,गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, सोनभद्र, मुजफ्फरनगर , पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर हैं.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज़ का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मग़र, बाहर से आने पर सात दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गयी है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश,मिजोरम, केरल आदि हैं.

अब सिर्फ 0.01 फीसद से कम पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 2.35 रह गई है. इसके अलावा राज्य में दैनिक पॉजिटीविटी रेट 0.01 फीसद से कम हो गई है। वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है। जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई.30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 177 के करीब रह गयी. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.7 फीसद हो गई है.

यूपी की 48 फीसद आबादी को लगी पहली डोज़

यूपी में तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार का वैक्सीनेशन अभियान जारी है. ऐसे में 18 साल व उसके ऊपर की 48 फीसद आबादी को पहली डोज़ लग गयी. वहीं इसी सप्ताह आधी आबादी भी कवर हो जाएगी. इसके अलावा राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन वैन चलेंगी.प्रदेश में सोमवार को 8 हजार 361 बूथ बनाए गए. इसमें 8,250 सरकारी व 113 प्राइवेट बूथ रहे. ऐसे में शाम तक 15 लाख 3 हजार 842 डोज़ लगाई गईं. ऐसे में अब तक कुल 8 करोड़ 83 लाख 61 हजार 305 डोज़ लगाई गई. पहली डोज़ 7 करोड़ 34 लाख 21 हजार 207 को लगी. वहीं दूसरी डोज़ भी 1 करोड़ 49 लाख लोगों को लग चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक देर रात तक दूसरी डोज़ का आंकड़ा डेढ़ करोड़ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- तेलंगाना एक्सप्रेस में लावारिस बैग में मिलीं पांच बंदूकें और कारतूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.