ETV Bharat / state

14 IPS का तबादला, विपिन टाडा गोरखपुर के नए कप्तान - विपिन टाडा एसएसपी गोरखपुर

योगी सरकार ने सोमवार देर रात 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इसमें नौ जिलों के कप्तान भी शामिल हैं. IPS विपिन टाडा को एसएसपी गोरखपुर बनाया गया है.

अफसरों के तबादले.
अफसरों के तबादले.
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 9:23 AM IST

लखनऊ: योगी सरकार ने रविवार देर रात में 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. इसमें 9 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 14 IPS अफसरों की सूची जारी की है. ट्रांसफर किए गए अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

अफसरों के तबादले की सूची जारी.
अफसरों के तबादले की सूची जारी.

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, IPS विपिन टाडा को एसएसपी गोरखपुर बनाया गया है, जबकि दिनेश कुमार पी को पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, राजकरण नैयर को एसपी बलिया, अंकित मित्तल को एसपी रामपुर, अविनाश पांडे को एसपी उन्नाव, नीरज जादौन को एसपी बागपत, निखिल पाठक को एसपी ललितपुर, दीपक भूकर को एसपी हापुड, धवल जायसवाल को एसपी चित्रकूट बनाया गया है.

अफसरों के तबादले की सूची जारी.
अफसरों के तबादले की सूची जारी.

पढ़ें: यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला सस्पेंड

सुरेश राव कुलकर्णी को एसपी इंटेलिजेंस, शगुन गौतम को एसपी विजिलेंस, राठौर किरीट हरिभाई को एसपी इंटेलिजेंस आगरा व अभिषेक सिंह को एसपी ATS लखनऊ और IPS प्रमोद कुमार को एसपी कानून-व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय बनाया गया है.

लखनऊ: योगी सरकार ने रविवार देर रात में 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया. इसमें 9 जिलों के कप्तान भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने 14 IPS अफसरों की सूची जारी की है. ट्रांसफर किए गए अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

अफसरों के तबादले की सूची जारी.
अफसरों के तबादले की सूची जारी.

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, IPS विपिन टाडा को एसएसपी गोरखपुर बनाया गया है, जबकि दिनेश कुमार पी को पीलीभीत का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, राजकरण नैयर को एसपी बलिया, अंकित मित्तल को एसपी रामपुर, अविनाश पांडे को एसपी उन्नाव, नीरज जादौन को एसपी बागपत, निखिल पाठक को एसपी ललितपुर, दीपक भूकर को एसपी हापुड, धवल जायसवाल को एसपी चित्रकूट बनाया गया है.

अफसरों के तबादले की सूची जारी.
अफसरों के तबादले की सूची जारी.

पढ़ें: यूपी में तबादला नीति पर सवाल उठाने वाले डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला सस्पेंड

सुरेश राव कुलकर्णी को एसपी इंटेलिजेंस, शगुन गौतम को एसपी विजिलेंस, राठौर किरीट हरिभाई को एसपी इंटेलिजेंस आगरा व अभिषेक सिंह को एसपी ATS लखनऊ और IPS प्रमोद कुमार को एसपी कानून-व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.