ETV Bharat / state

लखनऊ: मीडियाकर्मियों के लिए इन नेताओं ने खोले विधायक निधि के ताले

उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राम गोविंद चौधरी और एमएलसी आशीष पटेल ने मीडियाकर्मियों के लिए विधायक निधि से मास्क और सैनेटाइजर के लिए रुपये आवंटित करने की मांग की है. राम गोविंद चौधरी ने बलिया के लिए एक लाख रुपये तो एमएलसी आशीष पटेल ने मिर्जापुर समेत नौ जिलों के लिए 12 लाख रुपये देने की बात कही है.

mla fund
सपा नेता राम गोविंद चौधरी और विधायक आशीष पटेल.
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 10:28 AM IST

Updated : Mar 31, 2020, 10:57 AM IST

लखनऊ: नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राम गोविंद चौधरी ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बड़ा एलान किया. राम गोविंद चौधरी ने अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपये मीडियाकर्मियों के लिए मास्क और सैनेटाइजर के लिए देने की बात कही है. वहीं एमएलसी आशीष पटेल ने भी मिर्जापुर समेत 9 जिलों के मीडियाकर्मियों के लिए 12 लाख रुपये देने की बात कही है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने फील्ड में काम कर रहे मीडियाकर्मियों के लिए सरहानीय कदम उठाते हुए मुख्य विकास अधिकारी बलिया को पत्र लिखकर एक लाख रुपये अपनी विधायक निधि से आवंटित करने की मांग की है. अपने पत्र में चौधरी ने लिखा कि कोविड-19 घातक महामारी है, जिससे पूरा देश भयभीत है और उत्तर प्रदेश में भी यह महामारी तेजी से फैल रही है, जिसके चलते जनपद बलिया में भी लोग इस बीमारी से डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे में पीड़ित लोगों की समस्याओं को उजागर करने में अपनी जान को जोखिम में डालकर भी मीडियाकर्मी लोगों के पास जा रहे हैं. ऐसे में बलिया के मीडियाकर्मियों को संक्रमित से बचाने के लिए एक लाख रुपये प्रसत्वावित करता हूं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: 'राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय' कोविड-19 के मरीजों के लिए चयनित

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) व एमएलसी आशीष पटेल ने भी मीडियाकर्मियों के लिए चिंता जताई है. मिर्जापुर जनपद समेत 9 जिलों के मीडियाकर्मियों की सहायता का एलान किया है. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को 12 लाख रुपये आवंटित करने के लिए पत्र लिखा है. जिला वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि संबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मास्क, सैनेटाइजर अन्य सामग्री की खरीदारी करके जल्द ही मीडियाकर्मियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इनमें वाराणसी को एक लाख, प्रयागराज को एक लाख, नोएडा को तीन लाख, लखनऊ को दो लाख, कानपुर को एक लाख, फैजाबाद को एक लाख, बरेली को एक लाख, मेरठ एक लाख, मिर्जापुर को एक लाख रुपये दिए.

लखनऊ: नेता प्रतिपक्ष विधानसभा राम गोविंद चौधरी ने सोमवार को मीडियाकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए बड़ा एलान किया. राम गोविंद चौधरी ने अपनी विधायक निधि से एक लाख रुपये मीडियाकर्मियों के लिए मास्क और सैनेटाइजर के लिए देने की बात कही है. वहीं एमएलसी आशीष पटेल ने भी मिर्जापुर समेत 9 जिलों के मीडियाकर्मियों के लिए 12 लाख रुपये देने की बात कही है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने फील्ड में काम कर रहे मीडियाकर्मियों के लिए सरहानीय कदम उठाते हुए मुख्य विकास अधिकारी बलिया को पत्र लिखकर एक लाख रुपये अपनी विधायक निधि से आवंटित करने की मांग की है. अपने पत्र में चौधरी ने लिखा कि कोविड-19 घातक महामारी है, जिससे पूरा देश भयभीत है और उत्तर प्रदेश में भी यह महामारी तेजी से फैल रही है, जिसके चलते जनपद बलिया में भी लोग इस बीमारी से डरे और सहमे हुए हैं. ऐसे में पीड़ित लोगों की समस्याओं को उजागर करने में अपनी जान को जोखिम में डालकर भी मीडियाकर्मी लोगों के पास जा रहे हैं. ऐसे में बलिया के मीडियाकर्मियों को संक्रमित से बचाने के लिए एक लाख रुपये प्रसत्वावित करता हूं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: 'राम सागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय' कोविड-19 के मरीजों के लिए चयनित

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) व एमएलसी आशीष पटेल ने भी मीडियाकर्मियों के लिए चिंता जताई है. मिर्जापुर जनपद समेत 9 जिलों के मीडियाकर्मियों की सहायता का एलान किया है. उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को 12 लाख रुपये आवंटित करने के लिए पत्र लिखा है. जिला वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है कि संबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मास्क, सैनेटाइजर अन्य सामग्री की खरीदारी करके जल्द ही मीडियाकर्मियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इनमें वाराणसी को एक लाख, प्रयागराज को एक लाख, नोएडा को तीन लाख, लखनऊ को दो लाख, कानपुर को एक लाख, फैजाबाद को एक लाख, बरेली को एक लाख, मेरठ एक लाख, मिर्जापुर को एक लाख रुपये दिए.

Last Updated : Mar 31, 2020, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.