लखनऊ: योगी सरकार ने कर्मचारियों के बाद अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी राहत देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के बाद 13.22 लाख पेंशनरों को भी 5फीसदी बढ़े महंगाई भत्ते (डीआर) के नकद भुगतान के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही इस बढ़ी हुई राशि का भुगतान कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों सरकारी कर्मियों को वेतन के साथ ही महंगाई भत्ते का भुगतान दिवाली से पूर्व ही भुगतान के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही पेंशनरों के बढ़े महंगाई भत्ते का भुगतान भी कराने को कहा था. राज्य सरकार केंद्रीय सेवा के पेंशनरों का महंगाई राहत बढ़ाने के आदेश का इंतजार कर रही थी. वित्त विभाग ने केंद्र से आदेश जारी होने के बाद मुख्यमंत्री को इसका प्रस्ताव भेजा था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंजूरी मिलते ही शासन ने आदेश जारी कर दिया है. इससे करीब साढ़े 13 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. अभी तक कर्मचारियों की भांति पेंशनर भी 12 फीसदी महंगाई भत्ता पाते थे, लेकिन अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी 12 के बजाय 17 फीसदी महंगाई राहत मिलेगा.
ये भी पढ़ें:-बलिया: ददरी मेले की रौनक को बाढ़ ने किया फीका, तैयारी में जुटा प्रशासन