लखनऊ: यूपी में रविवार सुबह कोरोना के 128 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते शनिवार को 590 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, 508 मरीज ठीक हुए. जबकि बीते शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 627 नए मामले आए थे. वहीं, 507 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. फिलहाल वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल 3,607 एक्टिव मामले हैं.
प्रदेश में बीते शनिवार को 4,48,550 वैक्सीन की डोज दी गई. उत्तर प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,34,09,185 और दूसरी डोज 14,20,13,725 दी गई. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को शनिवार तक कुल पहली डोज 1,39,31,524 और दूसरी डोज 1,20,29,761 दी गई है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 80,63,051 और दूसरी डोज 54,13,372 दी गई. अब तक 34,81,196 प्रिकॉशन डोज दी गई है. अब तक कुल मिलाकर 33,83,41,814 वैक्सीन की डोज दी गई है.
0.23 फीसदी पॉजिटिविटी दर
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति का सुफल है कि आज जबकि देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर कोविड केस में बढ़ोतरी हो रही है. उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम बनी हुई है. बीते दिन पॉजिटिविटी मात्र 0.03% रही, जबकि वर्तमान माह में औसत पॉजिटिविटी 0.23% रही है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना वायरस अब पहले जैसा नहीं रहा सक्रिय, सिर्फ इतने दिनों में ठीक हो रहे मरीज...