लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. श्मशान घाटों पर लाशों का आना लगातार जारी है. संख्या इतनी ज्यादा है कि लोगों को अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगानी पड़ रही है.
लखनऊ नगर निगम ने की है खास तैयारी
राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ नगर निगम ने श्मशान घाटों पर अतिरिक्त प्लेटफार्म की व्यवस्था की है, जिससे अंतिम संस्कार के लिए लोगों को इंतजार ना करना पड़े. बावजूद इसके लगातार श्मशान घाटों पर भीड़ बढ़ रही है.
सरकारी आंकड़ों और वास्तविकता में अंतर
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, लखनऊ में 5 हजार 897 संक्रमित व्यक्ति हैं जबकि 22 व्यक्तियों की मौत कोरोना के कारण हुई है. लेकिन वास्तविकता यह है कि यहां श्मशान घाटों पर रोजाना 100-150 लाशें आ रही हैं. सोमवार की देर रात तक यहां 126 लाशें आई थी. इसमें से भैसा कुंड पर 78, जबकि गुलाला घाट पर 48 लाशों का अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें : यूपी में जल्द आएगी रेमेडिसिविर की 1 लाख डोज, सरकार ने दिया आर्डर
लोगों ने लगाया नगर निगम पर लापरवाही का आरोप
श्मशान घाट पर अपने परिजनों के अंतिम संस्कार कराने आए लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण यहां लाइन लग रही है. जबकि नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिससे कि लोगों को इंतजार ना करना पड़े.