लखनऊ: प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां लॉकडाउन लागू है तो वहीं अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. शासन के निर्देशों के तहत फायर सर्विस विभाग को सैनिटाइजिंग का काम दिया गया था.
गुरुवार को पूरे उत्तर प्रदेश में 12,518 स्थानों को सैनिटाइज किया गया. इनमें हॉटस्पॉट, संवेदनशील स्थान, बाजार , आवासीय स्थल, व अन्य स्थल शामिल हैं. यह सैनिटाइजिंग का कार्य उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किया गया है.
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के 635 हॉटस्पॉट, 1277 संवेदनशीलता स्थल, 1465 बाजार, 3411 आवासीय व 5439 अन्य स्थल सहित कुल 12518 स्थानों पर सैनिटाइजिंग कार्य को पूरा कर लिया गया है.