ETV Bharat / state

यूपी में कोरोना संक्रमण में आई कमी, 24 घंटे में 1236 मरीज मिले

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 11:04 PM IST

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के अनुसार यूपी में अब तक .31 करोड़ से अधिककोविड-19 टेस्ट किये जा चुके हैं. वहीं प्रतिदिन 1 लाख 70 हजार कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं.

पर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन.
पर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1236 नये मामले आये हैं. 16,159 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7317 लोग होम आइसोलेशन में है. निजी चिकित्सालयों में 1,663 लोग ईलाज करा रहे है. बाकी लोग सरकारी अस्पतालों में है. उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है. दिसम्बर माह में भी संक्रमण में कमी आई है. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देशन में जो कार्यप्रणाली अपनाई गई है,उसमें एक लक्ष्य के अनुसार कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,55,544 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है. कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.78 है.

अब तक 2.31 करोड़ टेस्ट हो चुके
मार्च में 72 टेस्ट प्रतिदिन टेस्ट होते थे, जो अब बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 2.31 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट किये जा चुके है.जो कि पूरे देश में अब तक का सर्वाधिक है. घर-घर सर्वे का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वि लांस के माध्यम से लगभग 17 करोड़ लोगों तक पहुंची है और कोविड-19 संक्रमण की जानकारी भी ली गयी है.

हाॅट स्पाट और कन्टेनमेंट जोन में आई कमी
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन तथा हाटस्पाॅट एरिया में भी कमी आयी है. प्रदेश में कोरोना में कमी आ रही है फिर भी सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने, हाथ साबुन से धोते रहें, सैनेटाइजर का प्रयोग करें.


24 घंटे में 4538 लोगों ई-संजीवनी से लिया परामर्श
प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे 4538 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है.अब तक 3,13,254 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. श्री प्रसाद ने बताया कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें . दो गज की दूरी बनाये रखें.जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा.

पोर्टल जाकर देखें टेस्ट का खुद परिणाम
स्वास्थ्य विभाग के डीजी. मेडिकल हेल्थ उप्र के पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही आप अपने कोविड-19 टेस्टिंग के परिणाम को देखा जा सकता है. मेरा कोविड ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड -19 जांच केन्द्र की जानकारी ली जा सकती है. इसके साथ-साथ केन्द्र पर उपलब्ध कोविड-19 की टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऊपर 10.6 प्रतिशत है.

टीबी के लिए भी चलेगा अभियान
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टीबी के लिए 26 जनवरी, 2021 तक अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान नारी निकेतन, बाल सुधार गृह, जेल, ओल्ड एज होम, आदि में टीबी के साथ-साथ कोरोना की भी सैम्पलिंग की जायेगी. इसके पश्चात 2 जनवरी से एक्टिव केस की पहचान करने के लिए एएनएम व आशा बहुओ के माध्यम घर-घर जाकर उसकी जांच- पड़ताल व पहचान की जायेगी.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1236 नये मामले आये हैं. 16,159 कोरोना के एक्टिव मामले में से 7317 लोग होम आइसोलेशन में है. निजी चिकित्सालयों में 1,663 लोग ईलाज करा रहे है. बाकी लोग सरकारी अस्पतालों में है. उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है. दिसम्बर माह में भी संक्रमण में कमी आई है. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देशन में जो कार्यप्रणाली अपनाई गई है,उसमें एक लक्ष्य के अनुसार कार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 5,55,544 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है. कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 95.78 है.

अब तक 2.31 करोड़ टेस्ट हो चुके
मार्च में 72 टेस्ट प्रतिदिन टेस्ट होते थे, जो अब बढ़ाकर 1 लाख 70 हजार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 2.31 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट किये जा चुके है.जो कि पूरे देश में अब तक का सर्वाधिक है. घर-घर सर्वे का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वि लांस के माध्यम से लगभग 17 करोड़ लोगों तक पहुंची है और कोविड-19 संक्रमण की जानकारी भी ली गयी है.

हाॅट स्पाट और कन्टेनमेंट जोन में आई कमी
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन तथा हाटस्पाॅट एरिया में भी कमी आयी है. प्रदेश में कोरोना में कमी आ रही है फिर भी सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मास्क पहने, हाथ साबुन से धोते रहें, सैनेटाइजर का प्रयोग करें.


24 घंटे में 4538 लोगों ई-संजीवनी से लिया परामर्श
प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे 4538 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है.अब तक 3,13,254 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है. श्री प्रसाद ने बताया कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें . दो गज की दूरी बनाये रखें.जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा.

पोर्टल जाकर देखें टेस्ट का खुद परिणाम
स्वास्थ्य विभाग के डीजी. मेडिकल हेल्थ उप्र के पोर्टल पर जाकर घर बैठे ही आप अपने कोविड-19 टेस्टिंग के परिणाम को देखा जा सकता है. मेरा कोविड ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड -19 जांच केन्द्र की जानकारी ली जा सकती है. इसके साथ-साथ केन्द्र पर उपलब्ध कोविड-19 की टेस्टिंग विधि की जानकारी भी मिलेगी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऊपर 10.6 प्रतिशत है.

टीबी के लिए भी चलेगा अभियान
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टीबी के लिए 26 जनवरी, 2021 तक अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान नारी निकेतन, बाल सुधार गृह, जेल, ओल्ड एज होम, आदि में टीबी के साथ-साथ कोरोना की भी सैम्पलिंग की जायेगी. इसके पश्चात 2 जनवरी से एक्टिव केस की पहचान करने के लिए एएनएम व आशा बहुओ के माध्यम घर-घर जाकर उसकी जांच- पड़ताल व पहचान की जायेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.