ETV Bharat / state

प्रदेश में 1230 लोग कोरोना संक्रमित मिले, 31 दिनों में चार गुना से अधिक बढ़े मरीज

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 7:21 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 8:13 PM IST

उत्तर प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं रिकवरी रेट घटने से 31 दिनों में राज्य में सक्रिय केसों की संख्या भी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1230 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना.
कोरोना.

लखनऊ: यूपी में वायरस भयावह हो रहा है. कोरोना वायरस के नियंत्रण में अफसरों का पसीना छूटने लगा है. प्रदेश में हर रोज मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं रिकवरी रेट घटने से 31 दिनों में राज्य में सक्रिय केसों की संख्या भी बढ़ गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1230 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. लखनऊ के चार, कानपुर और प्रयागराज में दो-दो मरीजों की मौत हुई है.

राज्य में महामारी अधिनियम प्रभावी
राज्य में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए अपर मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने राज्य में कोविड-19 को दोबारा महामारी घोषित कर दिया है. ऐसे में महामारी अधिनियम पूरी तरह प्रभावी रहेगा. इस साथ ही लोकहित में लोगों की छुट्टियां भी रद की जा सकती हैं. यह आदेश जून तक प्रभावी रहेगा. वहीं शक्तिभवन में वित्त निदेशक समेत कई कर्मी संक्रमण की जड़ में आ गए.

लखनऊ में संक्रमण टॉप पर
राज्य में एक मार्च को 87 केस मिले. वहीं अब रोज 900 से 1400 मरीज 24 घंटे में मिल रहे हैं. पहले रिकवरी रेट 98.25थी, वहीं अब 96 फीसद के करीब आ गई है. ऐसे में मार्च में प्रदेश में जहां एक्टिव केस की संख्या 2,078 थी, वहीं 31 अप्रैल को चार गुना से ज्यादा 9,848 हो गई है. लिहाजा सरकार ने सभी बंद कोविड अस्पताल खोलने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है. यहां एक हजार कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं.

24 घंटे में 67,443 लोगों के सैंपलों की हुई जांच
आम दिनों में जहां हर रोज सवा लाख टेस्ट हुए, वहीं पिछले 24 घंटे में 67,443 लोगों के सैम्पल की जांच की गई. वर्तमान में 6,269 लोग होम आईसोलेशन में हैं. 273 लोग निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. अब तक 5 लाख, 98 हजार, 535 लोग वायरस को हरा चुके हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंट वर्कर से दूसरी डोज जल्द लगवाने का निर्देश दिया है.

केजीएमयू में बिना मास्क 200 रुपये जुर्माना
केजीएमयू में संक्रमण रोकने के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. कैम्पस में मास्क न लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा. मास्क स्टाफ, मरीज, तीमारदार सभी के लिए अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर, यूपी में शुरू हुआ फोकस वैक्सीनेशन

मार्च में ऐसे बढ़ा वायरस का प्रकोप
यूपी में 1 मार्च को राज्य में 87 मरीज पाए गए. इसके बाद 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131,7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178, 15 मार्च को 151, 16 मार्च को 228 मरीज पाए गए. वहीं 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393,20 मार्च 442 व 21 मार्च 496, 22 मार्च को 542, 23 मार्च को 638, 24 मार्च को 737, 25 मार्च 826, 26 मार्च को 1032, 27 मार्च को 1061, 28 मार्च को 1446, 29 मार्च को 1368, 30 मार्च को 918, 31 मार्च को 1230 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई.

लखनऊ: यूपी में वायरस भयावह हो रहा है. कोरोना वायरस के नियंत्रण में अफसरों का पसीना छूटने लगा है. प्रदेश में हर रोज मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं रिकवरी रेट घटने से 31 दिनों में राज्य में सक्रिय केसों की संख्या भी बढ़ गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1230 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. लखनऊ के चार, कानपुर और प्रयागराज में दो-दो मरीजों की मौत हुई है.

राज्य में महामारी अधिनियम प्रभावी
राज्य में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए अपर मुख्य सचिव एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने राज्य में कोविड-19 को दोबारा महामारी घोषित कर दिया है. ऐसे में महामारी अधिनियम पूरी तरह प्रभावी रहेगा. इस साथ ही लोकहित में लोगों की छुट्टियां भी रद की जा सकती हैं. यह आदेश जून तक प्रभावी रहेगा. वहीं शक्तिभवन में वित्त निदेशक समेत कई कर्मी संक्रमण की जड़ में आ गए.

लखनऊ में संक्रमण टॉप पर
राज्य में एक मार्च को 87 केस मिले. वहीं अब रोज 900 से 1400 मरीज 24 घंटे में मिल रहे हैं. पहले रिकवरी रेट 98.25थी, वहीं अब 96 फीसद के करीब आ गई है. ऐसे में मार्च में प्रदेश में जहां एक्टिव केस की संख्या 2,078 थी, वहीं 31 अप्रैल को चार गुना से ज्यादा 9,848 हो गई है. लिहाजा सरकार ने सभी बंद कोविड अस्पताल खोलने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है. यहां एक हजार कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं.

24 घंटे में 67,443 लोगों के सैंपलों की हुई जांच
आम दिनों में जहां हर रोज सवा लाख टेस्ट हुए, वहीं पिछले 24 घंटे में 67,443 लोगों के सैम्पल की जांच की गई. वर्तमान में 6,269 लोग होम आईसोलेशन में हैं. 273 लोग निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. अब तक 5 लाख, 98 हजार, 535 लोग वायरस को हरा चुके हैं. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी हेल्थ वर्कर, फ्रंट वर्कर से दूसरी डोज जल्द लगवाने का निर्देश दिया है.

केजीएमयू में बिना मास्क 200 रुपये जुर्माना
केजीएमयू में संक्रमण रोकने के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. कैम्पस में मास्क न लगाने पर 200 रुपये का जुर्माना लगेगा. मास्क स्टाफ, मरीज, तीमारदार सभी के लिए अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर, यूपी में शुरू हुआ फोकस वैक्सीनेशन

मार्च में ऐसे बढ़ा वायरस का प्रकोप
यूपी में 1 मार्च को राज्य में 87 मरीज पाए गए. इसके बाद 2 मार्च को 105, 3 मार्च को 77, 4 मार्च को 119, 5 मार्च को 128, 6 मार्च को 131,7 मार्च को 117, 8 मार्च को 103, 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128, 11 मार्च को 146, 12 मार्च को 167, 13 मार्च को 156, 14 मार्च को 178, 15 मार्च को 151, 16 मार्च को 228 मरीज पाए गए. वहीं 17 मार्च को 261, 18 मार्च को 321, 19 मार्च को 393,20 मार्च 442 व 21 मार्च 496, 22 मार्च को 542, 23 मार्च को 638, 24 मार्च को 737, 25 मार्च 826, 26 मार्च को 1032, 27 मार्च को 1061, 28 मार्च को 1446, 29 मार्च को 1368, 30 मार्च को 918, 31 मार्च को 1230 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई.

Last Updated : Mar 31, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.