ETV Bharat / state

लखनऊ में लगातार बढ़ रही ये बीमारी, 29 दिनों में 120 मरीज आए सामने - अक्टूबर महीनें में डेंगू के 120 मरीज

यूपी की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 29 दिनों में डेंगू के 120 से ज्यादा मामले आ चुके हैं. जिम्मेदारों का कहना है कि डेंगू का प्रकोप कम करने के लिए एंटा लार्वा दवा का छिड़काव और फॉगिंग करवाई जा रही है.

लखनऊ में डेंगू का प्रकोप जारी.
लखनऊ में डेंगू का प्रकोप जारी.
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 2:06 AM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. सिर्फ 29 दिनों में ही बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू का सबसे ज्यादा कहर इंदिरानगर और गोमतीनगर में है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 400 हो गई है. इसके साथ ही कुल मरीजों में से 30 प्रतिशत मरीज विपिनखंड, विराजखण्ड और इन्दिरानगर में हैं. जिम्मेदारों का कहना है कि डेंगू का प्रकोप कम करने के लिए एंटा लार्वा दवा का छिड़काव और फॉगिंग करवाई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
सितंबर में 93 मरीजो में डेंगू की पुष्टि हुई थी, इस माह के 29 दिनों में 120 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. जनवरी से लेकर अगस्त तक की बात करें तो इस दौरान डेंगू के 168 मामलों की पुष्टि हुई थी. राहत की बात ये है कि अभी तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है.

नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कन्ट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी का कहना है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव करया जा रहा है. जिन इलाकों में डेंगू के मामले ज्यादा आ रहे है, वहां निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान जिन घरों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि एंटी लार्वा दवा और फॉगिंग की टीमें बढ़ाई जाएंगी.

कहां कितने मरीज
इन्दिरानगर: 81
गोमतीनगर: 51
पुराना लखनऊ: 40
आलमबाग 27
चिनहट: 22
बालागंज: 17
तेलीबाग: 17
फैजुल्लागंज: 25
जानकीपुरम: 11
कल्यान पुर:10
कुर्सीरॉड: 12

लखनऊ: यूपी की राजधानी में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है. सिर्फ 29 दिनों में ही बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू का सबसे ज्यादा कहर इंदिरानगर और गोमतीनगर में है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 400 हो गई है. इसके साथ ही कुल मरीजों में से 30 प्रतिशत मरीज विपिनखंड, विराजखण्ड और इन्दिरानगर में हैं. जिम्मेदारों का कहना है कि डेंगू का प्रकोप कम करने के लिए एंटा लार्वा दवा का छिड़काव और फॉगिंग करवाई जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
सितंबर में 93 मरीजो में डेंगू की पुष्टि हुई थी, इस माह के 29 दिनों में 120 से ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं. जनवरी से लेकर अगस्त तक की बात करें तो इस दौरान डेंगू के 168 मामलों की पुष्टि हुई थी. राहत की बात ये है कि अभी तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है.

नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कन्ट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी का कहना है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव करया जा रहा है. जिन इलाकों में डेंगू के मामले ज्यादा आ रहे है, वहां निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान जिन घरों में डेंगू का लार्वा मिल रहा है, उन्हें नोटिस दिया जा रहा है. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि एंटी लार्वा दवा और फॉगिंग की टीमें बढ़ाई जाएंगी.

कहां कितने मरीज
इन्दिरानगर: 81
गोमतीनगर: 51
पुराना लखनऊ: 40
आलमबाग 27
चिनहट: 22
बालागंज: 17
तेलीबाग: 17
फैजुल्लागंज: 25
जानकीपुरम: 11
कल्यान पुर:10
कुर्सीरॉड: 12

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.