लखनऊ: लविवि (लखनऊ विश्वविद्यालय) के 12 होनहार छात्रों ने यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) के नतीजों में सफलता पाई है. विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से 9 छात्र और रसायन विभाग के तीन छात्रों को राजकीय डिग्री कॉलेजों में नियुक्त किए जाने वाले सहायक प्रोफेसर के पद के लिए चुना गया है.
इस साल उत्तर प्रदेश से लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए कुल 58 अभ्यार्थियों का चयन हुआ है. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग से सतीश कुमार, भानु प्रताप राय, संघ रतन, ज्ञान प्रकाश, मिथिलेश, दिलीप कुमार चैरसिया, दिलीप कुमार वर्मा, सुधीर पांडे, राहुल कुमार सिंह ने अपना परचम लहराया है.
वहीं विवि के पूर्व छात्र सुधीर पांडे ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह रसायन विभाग से छात्र विमलेश के सिंह, शिवम मौर्य और कुलदीप कुमार को राजकीय डिग्री कॉलेजों में नियुक्त किए जाने वाले सहायक प्रोफेसर के पद के लिए चुना गया है. प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि UPPCS परीक्षा में विश्वविद्यालय के छात्र लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं और कई छात्र हर साल सरकारी पदों के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं.
एसडीएम या डिप्टी एसपी बनने का लक्ष्य
राजनीति शास्त्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद चयनित सुधीर कुमार पांडे ने बताया कि उनके पिता अर्जुन पांडे और मां उर्मिला पांडे दोनों गोंडा स्थित स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है. उन्होंने लविवि से सन् 2004 में बीए और वर्ष 2014 में पीएचडी किया है. मौजूदा समय में गोरखपुर स्थित बापू इंटर काॅलेज में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं. सुधीर के मुताबिक, पीसीएस परीक्षा के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयासरत थे. फिलहाल एसडीएम या डिप्टी एसपी बनकर देश की सेवा करने का लक्ष्य है.