लखनऊ: मुसलमानों का बड़ा पर्व 12 रबी-उल-अव्वल 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इसका एलान मरकज़ी चांद कमेटी फिरंगी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, रुइयत-ए-हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मुफ़्ती अबुल इरफान मिया फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में की.
12 रबी-उल-अव्वल पर्व की तिथि का एलान करते हुए ऑल इंडिया मरकज़ी चांद कमेटियों ने शनिवार को बताया कि 17 अक्टूबर यानी इस्लामिक महीने की 29 सफर को इस्लामी तीसरा महीना रबी-उल-अव्वल के चांद की आज पुष्टि नहीं हुई है. लिहाजा पहली रबी-उल-अव्वल 19 अक्टूबर को सोमवार का दिन होगा. 30 अक्टूबर को 12 रबी-उल-अव्वल यानी ईद मिलादुन्नबी देश भर में मनाई जाएगी.
देश के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी ईद उल मिलाद उन नबी के मौके पर बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन और जुलूस निकाले जाते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते जुलूस पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे में इस पर्व से पहले जिला प्रशासन और मरकज़ी चांद कमिटियों संग बैठक कर जुलूस को लेकर निर्णय लिया जाएगा.