ETV Bharat / state

योगी कैबिनेट की बैठक में 12 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

शुक्रवार को योगी कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, लोक निर्माण और पर्यटन सहित कई विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 3:48 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. बैठक में करीब 12 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. मथुरा विकास बोर्ड की तरह चित्रकूट धर्म स्थल के विकास के लिए बोर्ड बनाये जाने को मंजूरी दी गई है. साथ ही नए पुलों और सड़कों के लिए मंजूरी दी गई है.

यूपी कैबिनेट ने अन्य धार्मिक स्थलों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही पूल और सड़कों से जुड़े प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी है. आध्यात्मिक पर्यटन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. चित्रकूट धाम विकास परिषद, चित्रकूट धाम विकास परिषद, विंध्यधाम विकास परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे और उपाध्यक्ष पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी होंगे.

इन बारह प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • यूपी नगरपालिका (भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य पर कर ) 2021 नियमावली का प्रख्यापन
  • जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि को लीज पर दिए जाने के लिए स्टाम्प शुल्क में छूट
  • चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद विधयक विधानमंडल में रखे जाने के सम्बंध में
  • जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि क्रय के सम्बंध में
  • कोविड में 102 एम्बुलेंस के संचालन के लिए सेवा प्रदाता की शर्तों को छूट दिए जाने के सम्बन्ध में
  • पीजीआई में एडवांस अपथलेमिक सेंटर और सर्विस ब्लॉक के निर्माण में उच्च विशिष्ट
  • राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के नए भवन में विद्युत के बाह्य संयोजन के सम्बंध में
  • पीजीआई की विभिन्न योजनाओं के लिए पुनरीक्षित लागत के सबंध में
  • 30 करोड़ पौध रोपण के लिए सभी विभागों को निःशुल्क पौधे दिए जाने के लिए
  • यूपी लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने के लिए
  • 6600 सरकारी नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिए 285.79 करोड़ लागत पर मुहर
  • बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संसोधन

इसे भी पढे़ं:जिस बीमारी के लिए विदेश जाते हैं सलमान खान, उसका लखनऊ में इलाज संभव

कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें आबादी का संतुलन बिगाड़ने की कल्पना करती हैं. समय-समय पर उनकी अराजक गतिविधियों के कारण यहां की अमन-चैन और हमारी व्यवस्था को नुकसान पहुंचता है. इसलिए ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है. सरकार की एजेंसियों ने अच्छा काम किया है. उनके नेटवर्क का खुलासा किया है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. ऐसे आपराधिक मामले में संलिप्त लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की मार: 5 हजार करोड़ की कोचिंग इंडस्ट्री चौपट, हजारों शिक्षित हो रहे बेरोजगार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक थी. दूसरे प्रदेशों के मुकाबले यूपी सरकार के प्रयास से यूपी में इसका असर कम दिखा. यूपी में अब साढ़े तीन हजार केस ही बचे हैं. लगातार हम इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. कोरोना के तरह-तरह के वेरिएंट डेल्टा, डेल्टा प्लस, ब्लैक फंगस सामने आ रहे हैं. हमारे विशेषज्ञ लगातार काम कर रहे हैं. विशेषज्ञों की सलाह पर हम लगातार अमल कर रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से अपनी व्यवस्था को सक्षम करने में सफल हो रहे हैं.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. बैठक में करीब 12 प्रस्ताव को मंजूरी मिली है. मथुरा विकास बोर्ड की तरह चित्रकूट धर्म स्थल के विकास के लिए बोर्ड बनाये जाने को मंजूरी दी गई है. साथ ही नए पुलों और सड़कों के लिए मंजूरी दी गई है.

यूपी कैबिनेट ने अन्य धार्मिक स्थलों से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही पूल और सड़कों से जुड़े प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी है. आध्यात्मिक पर्यटन को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. चित्रकूट धाम विकास परिषद, चित्रकूट धाम विकास परिषद, विंध्यधाम विकास परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. विकास परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे और उपाध्यक्ष पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी होंगे.

इन बारह प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • यूपी नगरपालिका (भवन या भूमि के वार्षिक मूल्य पर कर ) 2021 नियमावली का प्रख्यापन
  • जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि को लीज पर दिए जाने के लिए स्टाम्प शुल्क में छूट
  • चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद विधयक विधानमंडल में रखे जाने के सम्बंध में
  • जेवर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए भूमि क्रय के सम्बंध में
  • कोविड में 102 एम्बुलेंस के संचालन के लिए सेवा प्रदाता की शर्तों को छूट दिए जाने के सम्बन्ध में
  • पीजीआई में एडवांस अपथलेमिक सेंटर और सर्विस ब्लॉक के निर्माण में उच्च विशिष्ट
  • राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट के नए भवन में विद्युत के बाह्य संयोजन के सम्बंध में
  • पीजीआई की विभिन्न योजनाओं के लिए पुनरीक्षित लागत के सबंध में
  • 30 करोड़ पौध रोपण के लिए सभी विभागों को निःशुल्क पौधे दिए जाने के लिए
  • यूपी लघु उद्योग निगम के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ दिए जाने के लिए
  • 6600 सरकारी नलकूपों के आधुनिकीकरण के लिए 285.79 करोड़ लागत पर मुहर
  • बेसिक शिक्षा में मृतक आश्रित की नियुक्ति प्रक्रिया में संसोधन

इसे भी पढे़ं:जिस बीमारी के लिए विदेश जाते हैं सलमान खान, उसका लखनऊ में इलाज संभव

कैबिनेट बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा कि कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें आबादी का संतुलन बिगाड़ने की कल्पना करती हैं. समय-समय पर उनकी अराजक गतिविधियों के कारण यहां की अमन-चैन और हमारी व्यवस्था को नुकसान पहुंचता है. इसलिए ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है. सरकार की एजेंसियों ने अच्छा काम किया है. उनके नेटवर्क का खुलासा किया है. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. ऐसे आपराधिक मामले में संलिप्त लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है. इसके बाद उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की मार: 5 हजार करोड़ की कोचिंग इंडस्ट्री चौपट, हजारों शिक्षित हो रहे बेरोजगार

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक थी. दूसरे प्रदेशों के मुकाबले यूपी सरकार के प्रयास से यूपी में इसका असर कम दिखा. यूपी में अब साढ़े तीन हजार केस ही बचे हैं. लगातार हम इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. कोरोना के तरह-तरह के वेरिएंट डेल्टा, डेल्टा प्लस, ब्लैक फंगस सामने आ रहे हैं. हमारे विशेषज्ञ लगातार काम कर रहे हैं. विशेषज्ञों की सलाह पर हम लगातार अमल कर रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से अपनी व्यवस्था को सक्षम करने में सफल हो रहे हैं.

Last Updated : Jun 25, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.