लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने बीते दिनों बाजार खाला थाना क्षेत्र में व्यापारी के मुंशी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देने की घटना का खुलासा किया है. वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करते हुए राजधानी पुलिस ने लूट की रकम को बरामद कर लिया है. वहीं मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी लखनऊ ने 20 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है.
लूट का एक आरोपी गिरफ्तार
- बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर चौराहे की घटना है.
- बीते शनिवार को गुटखा व्यापारी के मुंशी को बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर लूट को अंजाम दिया था.
- लूट की इस वारदात का पुलिस ने 1 सप्ताह के अंदर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस ने 12 लाख की हुई इस लूट में से 8 लाख रुपए, वारदात में इस्तेमाल हुई पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
- पुलिस ने सीसीटीवी और सूत्रों की मदद से शातिर अपराधी मोनू जफर अल्वी को गिरफ्तार कर लिया है.
- एसएसपी लखनऊ ने मामले का खुलासा करने वाली 21 सदस्यों की टीम को 20 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है.
- पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
इसे भी पढ़ें - मेरठ: महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध से कानून हुआ सख्त, चलाया चेकिंग अभियान
इस मामले के लिए 21 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य किया है.
- कलानिधि नैथानी, एसएसपी