लखनऊ: राजधानी के काकोरी में ग्राम समाज की जमीन में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर शुक्रवार देर रात हुए पथराव में कई पुलिसर्मी घायल हो गए थे. साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस की कई गाड़िया क्षतिग्रस्त कर दी थी. वहीं, अब इस मामले में शनिवार को पुलिस और राजस्व टीम पर जान लेवा हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, काकोरी थाना क्षेत्र स्थित बेहटा गांव में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर शुक्रवार रात को 2 पक्षों में कहासुनी हाे गई. लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने आ गए. काकोरी निवासी अनिल कश्यप ने बताया कि आंबेडकर प्रतिमा हटाने को लेकर शुक्रवार सुबह हुआ मामूली विवाद रात दस बजे के करीब हंगामे में तब्दील हाे गया. इसी बीच कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. प्रतिमा हटाने की काेशिश पर लोग भड़क गए. एक पक्ष ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
कहा कि इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर हंगामा करने वालों काे खदेड़ा. ग्रामीण और कुछ पुलिस कर्मियों काे चोट आई है. पथराव में पुलिस की 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. एहतियातन पारा, दुबग्गा, काकोरी और मानकनगर थाने की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई थी. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम अरुण, करण, अरुण, मनोज, सूरज, जितेंद्र, राहुल अशोक शिवम सूरज, प्रदीप और सनी है.
यह भी पढ़ें- Lucknow में बुजुर्ग दंपती से दो करोड़ रुपये की ठगी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हो सका केस