लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके अकाउंट में 1100 रुपये की धनराशि का लाभ पहुंचाया जाएगा. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत एक करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) से अभिभावकों के खातों में 1100 की धनराशि ट्रांसफर करेंगे.
धनराशि के जरिए बच्चों के अभिभावकों को स्वेटर, जूते, मोजे और अन्य पठन-पाठन सामग्री खरीदनी होगी. इस तरह की सामग्रियों में गुणवत्ता खराब होने और भ्रष्टाचार की शिकायतों से निपटने के लिए सरकार ने यह नई व्यवस्था शुरू की है. जिसके जरिए 1100 रुपये सीधे खाते में भेजे जाएंगे. इस व्यवस्था की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम अपने आवास 5 कालिदास मार्ग से करेंगे. आज शाम 5 बजे 5 कालिदास मार्ग आवास पर यह कार्यक्रम होगा.
बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को औरैया का दौरा भी करेंगे. दोपहर 12:30 बजे भारत सरकार सहायतित योजना फेज 3 के तहत 280 करोड़ से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज औरैया का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. इसके अलावा 109 करोड़ की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. यह कार्यक्रम तिरंगा मैदान, ककोर मुख्यालय, औरैया में होगा.
इसे भी पढ़ें- UP में अब स्पष्ट हो रहे सियासी दलों के एजेंडे, हवा हवाई वादों में गुम हो रहे जनहित के मुद्दे
औरैया को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. ऐसे में मुख्यमंत्री का चुनाव से ठीक पहले यहां पर विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना अहम माना जा रहा है. आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उम्मीद है कि औरैया की इन विकास परियोजनाओं के जरिए उसके प्रत्याशियों को जीत में मदद मिलेगी.