ETV Bharat / state

1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों के खातों में पहुंचा 1100 रुपये

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके अकाउंट में 1100 रुपये की धनराशि पहुंचाई है. इस धनराशि के जरिए अभिभावक बच्चों के लिए स्वेटर, जूते, मोजे और अन्य पठन-पाठन सामग्री खरीदेगें.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 6:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके अकाउंट में 1100 रुपये की धनराशि का लाभ पहुंचाई गई. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत एक करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) से अभिभावकों के खातों में 1100 की धनराशि ट्रांसफर हुई है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अंग्रेजी माध्यम में भी बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

धनराशि के जरिए बच्चों के अभिभावकों को स्वेटर, जूते, मोजे और अन्य पठन-पाठन सामग्री खरीदनी होगी. इस तरह की सामग्रियों में गुणवत्ता खराब होने और भ्रष्टाचार की शिकायतों से निपटने के लिए सरकार ने यह नई व्यवस्था शुरू की है. जिसके जरिए 1100 रुपये सीधे खाते में भेजे गए हैं.

योगी ने कहा कि आज बेसिक शिक्षा विभाग के प्रति नजरिया बदला है. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय आप देखिए, उनमें बहुत अंतर नजर आता है. बच्चे अब बेहतर नजर आते हैं. निर्धारित यूनिफॉर्म में जूते पहनकर स्कूल पहुंचते हैं. धनराशि अब समय से अभिभावक तक पहुंचेगी, तो वह समय से सारा काम कर लेंगे. तकनीक भृष्टाचार पर प्रहार है. जो कि हम कर रहे हैं. विभिन्न विभागों के अंश बजट से स्कूलों में स्मार्ट क्लास विकसित की जाए. योगी ने कहा कि हमने अधयापकों की भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष तौर पर किया है. बेसिक स्कूलों के बच्चों के लिए हमारी जिम्मेदारी यहीं समाप्त नहीं होती है. सभी वस्तुएं क्वालिटी वाली हों, यह अध्यापकों की जिम्मेदारी है. सभी बच्चे यूनिफॉर्म में हों. अभिभावकों के साथ बैठक की जाएं. बच्चों की साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जाए. अभी से उनको सिखाएं, वरना आगे वे सीख नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को देशप्रेम के संस्कार दिए जाएं. उनको बताया जाए कि कौन देश का दुश्मन है और कौन देश प्रेमी.

यह भी पढ़ें- औरैया पहुंचे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 80 लाख बेसिक विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके अकाउंट में 1100 रुपये की धनराशि का लाभ पहुंचाई गई. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत एक करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर(DBT) से अभिभावकों के खातों में 1100 की धनराशि ट्रांसफर हुई है. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि अंग्रेजी माध्यम में भी बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

धनराशि के जरिए बच्चों के अभिभावकों को स्वेटर, जूते, मोजे और अन्य पठन-पाठन सामग्री खरीदनी होगी. इस तरह की सामग्रियों में गुणवत्ता खराब होने और भ्रष्टाचार की शिकायतों से निपटने के लिए सरकार ने यह नई व्यवस्था शुरू की है. जिसके जरिए 1100 रुपये सीधे खाते में भेजे गए हैं.

योगी ने कहा कि आज बेसिक शिक्षा विभाग के प्रति नजरिया बदला है. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय आप देखिए, उनमें बहुत अंतर नजर आता है. बच्चे अब बेहतर नजर आते हैं. निर्धारित यूनिफॉर्म में जूते पहनकर स्कूल पहुंचते हैं. धनराशि अब समय से अभिभावक तक पहुंचेगी, तो वह समय से सारा काम कर लेंगे. तकनीक भृष्टाचार पर प्रहार है. जो कि हम कर रहे हैं. विभिन्न विभागों के अंश बजट से स्कूलों में स्मार्ट क्लास विकसित की जाए. योगी ने कहा कि हमने अधयापकों की भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष तौर पर किया है. बेसिक स्कूलों के बच्चों के लिए हमारी जिम्मेदारी यहीं समाप्त नहीं होती है. सभी वस्तुएं क्वालिटी वाली हों, यह अध्यापकों की जिम्मेदारी है. सभी बच्चे यूनिफॉर्म में हों. अभिभावकों के साथ बैठक की जाएं. बच्चों की साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जाए. अभी से उनको सिखाएं, वरना आगे वे सीख नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को देशप्रेम के संस्कार दिए जाएं. उनको बताया जाए कि कौन देश का दुश्मन है और कौन देश प्रेमी.

यह भी पढ़ें- औरैया पहुंचे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Last Updated : Nov 6, 2021, 6:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.