लखनऊः क्राइम कंट्रोल को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है. कमिश्नर के निर्देशन में 7 प्रभारी निरीक्षक, 2 अतिरिक्त निरीक्षक, एक क्राइम ब्रांच अधिकारी और एक आईपीएस के फेरबदल को लेकर आदेश जारी किया गया है. लॉ एंड ऑर्डर को सकुशलता से सुदृढ़ बनाने व आम जनमानस को अपराधियों से भयमुक्त बनाने को लेकर यह फैसला लिया गया है.
तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण के आदेश में अनुकृति शर्मा प्रशिक्षणधीन आईपीएस गोमती नगर को सुशांत गोल्फ सिटी का प्रभार स्वतंत्र रूप से देखने को लेकर ट्रांसफर किया गया है. तेज बहादुर सिंह अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना विकासनगर बनाया गया है. देवेंद्र कुमार सिंह को सुशांत गोल्फ सिटी से प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज बनाया गया है. कृष्ण वीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज को क्राइम ब्रांच ट्रांसफर किया गया है.
यह भी पढ़ें- अमरोहा में आग का गोला बनी चलती कार
इसी क्रम में विनोद कुमार यादव अतिरिक्त निरीक्षक थाना विभूति खंड को प्रभारी निरीक्षक थाना बाजार खाला का कार्यभार दिया गया है. शैलेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बाजार खाला को क्राइम ब्रांच से संबद्ध किया गया है. गंगाधर चौहान अतिरिक्त निरीक्षक थाना सरोजनी नगर को प्रभारी निरीक्षक थाना मानक नगर बनाया गया है. सिद्धार्थ मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना मानक नगर को प्रभारी निरीक्षक थाना सहादतगंज का कार्यभार दिया गया है.
इसके साथ ही बृजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक थाना सहादतगंज को क्राइम ब्रांच से संबंध किया गया है. तेज बहादुर सिंह क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक थाना विकासनगर बनाया गया. आनंद कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना विकासनगर को प्रभारी निरीक्षक थाना सैरपुर बनाया गया है. वीरेंद्र कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सैरपुर को अपराध शाखा के लिए स्थानांतरण किया गया. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस को सुदृढ़ बनाने को लेकर आज लंबे समय बाद 11 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है, जिससे प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को चुस्त-दुरुस्त किया जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप