लखनऊ: डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सामान्य विद्यार्थियों के साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों को भी मेडल से नवाजा जाएगा. समारोह में 11 दिव्यांग विद्यार्थियों को 14 मेडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देंगे. इसका आयोजन 14 दिसम्बर को होगा. दीक्षांत समारोह की तैयारी में विश्वविद्यालय प्रशासन युद्ध स्तर पर लगा हुआ है.
विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में मेधावियों को पदक वितरित किए जाने के अलावा कई महत्वपूर्ण भवनों और सुविधाओं का लोकार्पण भी किया जाएगा. इसको लेकर विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि, मेडल सूची और डिग्री पर अपनी मुहर लगा दी है. साथ ही डाकघर की स्थापना और डेफ कॉलेज, मॉडल कॉलेज आदि के भवनों के उद्घाटन कार्यक्रम पर भी कार्यपरिषद ने विश्वविद्यालय के प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. कार्यपरिषद की मुहर लगाने के बाद तय हो गया है कि सातवें दीक्षांत समारोह में साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित विश्वनाथ प्रसाद तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
122 विद्यार्थियों को मिलेंगे 151 गोल्ड मॉडल
सातवें दीक्षांत समारोह में 122 विद्यार्थियों को 151 गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल दिए जाएंगे. इसमें 71 लड़कियां 51 लड़के शामिल हैं. वहीं इन 122 विद्यार्थियों में 11 दिव्यांग विद्यार्थी हैं. दिव्यांग विद्यार्थियों में राम दरश, मोनू सिंह, सुमित्रा और सम्राट वर्मा दृष्टिहीन दिव्यांग विद्यार्थी हैं. इसमें राम दरश को चार गोल्ड मेडल मिलेंगे, जबकि सामान्य विद्यार्थियों में कोई ऐसा नहीं है, जिसे चार मेडल मिल रहे हों. 11 दिव्यांग विद्यार्थियों में अतुल सिंह, उमाशंकर और शिव मिश्रा भी शामिल हैं.