ETV Bharat / state

मुंबई से लखनऊ लौटे 11 यात्री मिले कोरोना संक्रमित, डेल्टा प्लस की आशंका को लेकर दहशत

यूपी में अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. आज मुम्बई से लौटे 11 यात्रियों में कोरोना वायरस मिला है. अब इन यात्रियों के जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैम्पल भेजे जाएंगे.

मुंबई से लखनऊ लौटे 11 यात्री मिले कोरोना संक्रमित
मुंबई से लखनऊ लौटे 11 यात्री मिले कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:29 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. दूसरे राज्यों से लौट रहे यात्री कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. ऐसे में वायरस के डेल्टा प्लस स्ट्रेन के फैलने का खतरा बढ़ रहा है. पहले केरल से आया परिवार कोरोना संक्रमित मिला था. इसके जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैम्पल भेजे गए हैं. वहीं अब मुम्बई से लौटे 11 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

गुरुवार को मुम्बई से आयी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन (Lokmanya Tilak Express) चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. इसमें करीब 200 यात्री थे, जो चारबाग स्टेशन पर उतरे. इस दौरान जांच से बचने के लिए बड़ी संख्या में यात्री चारबाग जंक्शन होते हुए बाहर चले गए. स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका कोरोना टेस्ट नहीं कर सकी. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी केवल 70 यात्रियों का ही एंटीजन टेस्ट कर सके, जिसमें मुम्बई से आए 11 यात्रियों में कोरोना वायरस पाया गया. सभी का आरटीपीसीआर सैम्पल लेकर केजीएमयू भेजे गया है. इतना ही नहीं इन सबका जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट भी किया जाएगा.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारेन्टीन रहने की सलाह दी गयी है. इन राज्यों में मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं. यूपी में सोमवार को 56 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. वहीं 19 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे.


शहर में गुरुवार को फोकस टेस्टिंग शुरू की गई. इस दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया. बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी में इलाज के लिए आए 5 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं शहर में सिर्फ 6 मरीज स्टेट रिपोर्ट में पॉजिटिव बताए गए. अधिकारियों का कहना है कि यह रिपोर्ट दोपहर के आधार पर जारी की गई है. शाम को रिपोर्ट किये गए मरीजों को अगले दिन के आंकड़ों में जोड़ा जाएगा. राजधानी में फोकस टेस्टिंग कर 3 हजार लोगों की जांच की गई.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 22 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, सक्रिय केसों की संख्या बढ़ी

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. दूसरे राज्यों से लौट रहे यात्री कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. ऐसे में वायरस के डेल्टा प्लस स्ट्रेन के फैलने का खतरा बढ़ रहा है. पहले केरल से आया परिवार कोरोना संक्रमित मिला था. इसके जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट के लिए सैम्पल भेजे गए हैं. वहीं अब मुम्बई से लौटे 11 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

गुरुवार को मुम्बई से आयी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन (Lokmanya Tilak Express) चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. इसमें करीब 200 यात्री थे, जो चारबाग स्टेशन पर उतरे. इस दौरान जांच से बचने के लिए बड़ी संख्या में यात्री चारबाग जंक्शन होते हुए बाहर चले गए. स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका कोरोना टेस्ट नहीं कर सकी. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी केवल 70 यात्रियों का ही एंटीजन टेस्ट कर सके, जिसमें मुम्बई से आए 11 यात्रियों में कोरोना वायरस पाया गया. सभी का आरटीपीसीआर सैम्पल लेकर केजीएमयू भेजे गया है. इतना ही नहीं इन सबका जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट भी किया जाएगा.

इन राज्यों को लेकर अलर्ट

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, बाहर से आने पर सात दिन क्वारेन्टीन रहने की सलाह दी गयी है. इन राज्यों में मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, मिजोरम, केरल आदि हैं. यूपी में सोमवार को 56 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. वहीं 19 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे.


शहर में गुरुवार को फोकस टेस्टिंग शुरू की गई. इस दौरान ओपीडी में आने वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया. बलरामपुर अस्पताल में ओपीडी में इलाज के लिए आए 5 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं शहर में सिर्फ 6 मरीज स्टेट रिपोर्ट में पॉजिटिव बताए गए. अधिकारियों का कहना है कि यह रिपोर्ट दोपहर के आधार पर जारी की गई है. शाम को रिपोर्ट किये गए मरीजों को अगले दिन के आंकड़ों में जोड़ा जाएगा. राजधानी में फोकस टेस्टिंग कर 3 हजार लोगों की जांच की गई.

इसे भी पढ़ें- यूपी में 22 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, सक्रिय केसों की संख्या बढ़ी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.