लखनऊ: यूपीएसआरटीसी की अनुबंधित बसों के संचालन के दौरान शराबी ड्राइवरों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाता है. बावजूद इसके चालक शराब पीकर ड्राइविंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं. परिवहन निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए लखनऊ रीजन के साथ अनुबंध पर संचालित हो रहीं 11 बस चालकों को हटा दिया है.
शराबी चालकों पर यूपीएसआरटीसी ने की कार्रवाई
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि अनुबंधित बसों के ड्राइवर शराब पीते हुए बसों का संचालन करते हुए कई बार पकड़े जा चुके हैं, लेकिन एक बार की वार्निंग के बाद कई ड्राइवर गलती बार बार दोहरा रहे हैं. अब शराब पीकर बस संचालन करने से बाज नहीं आने वाले अनुबंधित बसों के ड्राइवरों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.
साथ ही इन ड्राइवरों को जो भी अनुबंधित बस स्वामी बस संचालन के लिए देंगे, उन पर भी एक्शन लिया जाएगा. ऐसी अनुबंधित बसों का अनुबंध समाप्त किया जा रहा है. अभी तक आलमबाग डिपो से अनुबंध पर संचालित हो रहीं नौ अनुबंधित बसों के ड्राइवर और एक कैसरबाग डिपो में अनुबंध पर पर संचालित हो रही बस के ड्राइवर को दोषी पाते हुए हटा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ एयरपोर्ट पर मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध, लोकबंधु अस्पताल में भर्ती