लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शनिवार को शल्य चिकित्सा विभाग का 109वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी ने शिरकत की. केजीएमयू में 109 वर्ष पहले शैल्य चिकित्सा विभाग की स्थापना की गई थी. इसके बाद से से विश्वविद्यालय का शैल्य चिकित्सा विभाग में मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
कुलपति ने दीं शुभकामनाएं
कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर विपिन पुरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के शल्य चिकित्सा विभाग का गौरवमई इतिहास रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय शल्य चिकित्सा विभाग ने उतकृष्त कार्य किया. इसके साथ ही कुलपति ने विभाग के डॉ. और कर्मचारियों को शुभकामनाएं भी दी.
पुस्तक का किया गया विमोचन
स्थापना दिवस के मौके पर डॉक्टर विपिन पुरी ने प्रोफेसर डीसी गोयल की लिखित पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान कार्यक्रम में केजीएमयू के विभिन्न विभाग के डॉ. और कर्मचारी मौजूद रहे.
डॉक्टरों को किया गया सम्मानित
स्थापना दिवस के मौके पर उत्कृष्त प्रदर्शन करने पर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. विपिन पुरी ने शाल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. मयंक त्रिपाठी और डॉ. निशांत त्यागी को प्रथम, वहीं डॉ. अंकिता बाजपेई और डॉ. सारिका को द्वितीय तथा डॉ. अभिषेक मिश्रा को तृतीय पुरस्कार पुरस्कृत किया. श्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार श्रीमती प्रीति शुक्ला और इंदु यादव को दिया गया. इस दौरान अन्य कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया.