ETV Bharat / state

UP Corona Update: शुक्रवार सुबह मिले 10,200 नए मामले, 5 फीसद से ज्यादा लुढ़की रिकवरी रेट - Corona cases in UP

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का असर लगातार जारी है. जहां शुक्रवार की सुबह कोरोना के 10,200 मामले सामने आए हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनके ठीक होने की दर भी घट रही है. एक माह पहले जहां राज्य में रिकवरी रेट 98.2 फीसद था. अब 93 फीसद रह गया है.

UP Corona Update
UP Corona Update
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 6:36 AM IST

Updated : Jan 21, 2022, 6:58 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का असर लगातार जारी है. जहां एक तरफ मरीजों की तादाद बढ़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनके ठीक होने की दर भी घट रही है. एक माह पहले जहां राज्य में रिकवरी रेट 98.2 फीसद था. अब 93 फीसद रह गया है. शुक्रवार सुबह 10,200 केस पाए गए हैं. फिलहाल फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.

प्रदेश में गुरुवार को कुल 2,47,845 सैंपल की जांच की गई. जिनमें कोरोना संक्रमण के 18,554 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 की भी मौत भी हो गई. प्रदेश में कोरोना से मृतकों की संख्या 23 हजार हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 9,72,21,272 सैंपल की जांच की गई है.

97 हजार एक्टिव केस हुए
24 घंटों में 19,328 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 97,329 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 94,529 लोग होम आइसोलेशन में हैं. शेष अस्पताल में भर्ती हैं.

यूपी में वैक्सीन ग्राफ
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक लोगों को 14 करोड़ 13 लाख 20 हजार 582 को पहली डोज लगी. उनकी जनसंख्या का 95.86 फीसद टीकाकरण रहा.

18 वर्ष से अधिक लोगों को 9 करोड़ 14 लाख 90 हजार ,739 डोज दी गईं. यह 62.06 फीसद है.

-15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 66,86,070 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी जनसंख्या का 47.70 फीसद है.

-राज्य में अब तक 5,88,149 प्रीकॉशन डोज दी गई. वहीं 24 करोड़ से अधिक डोज देने वाला देश मे पहला राज्य है.

-टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.

इसे भी पढे़ं- यूपी में मिले कोरोना के 18,554 नए मरीज, लखनऊ में 3,643 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

लखनऊ: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का असर लगातार जारी है. जहां एक तरफ मरीजों की तादाद बढ़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनके ठीक होने की दर भी घट रही है. एक माह पहले जहां राज्य में रिकवरी रेट 98.2 फीसद था. अब 93 फीसद रह गया है. शुक्रवार सुबह 10,200 केस पाए गए हैं. फिलहाल फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.

प्रदेश में गुरुवार को कुल 2,47,845 सैंपल की जांच की गई. जिनमें कोरोना संक्रमण के 18,554 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 10 की भी मौत भी हो गई. प्रदेश में कोरोना से मृतकों की संख्या 23 हजार हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 9,72,21,272 सैंपल की जांच की गई है.

97 हजार एक्टिव केस हुए
24 घंटों में 19,328 लोग कोविड से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 97,329 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 94,529 लोग होम आइसोलेशन में हैं. शेष अस्पताल में भर्ती हैं.

यूपी में वैक्सीन ग्राफ
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक लोगों को 14 करोड़ 13 लाख 20 हजार 582 को पहली डोज लगी. उनकी जनसंख्या का 95.86 फीसद टीकाकरण रहा.

18 वर्ष से अधिक लोगों को 9 करोड़ 14 लाख 90 हजार ,739 डोज दी गईं. यह 62.06 फीसद है.

-15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 66,86,070 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है, जो उनकी जनसंख्या का 47.70 फीसद है.

-राज्य में अब तक 5,88,149 प्रीकॉशन डोज दी गई. वहीं 24 करोड़ से अधिक डोज देने वाला देश मे पहला राज्य है.

-टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें.

इसे भी पढे़ं- यूपी में मिले कोरोना के 18,554 नए मरीज, लखनऊ में 3,643 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

Last Updated : Jan 21, 2022, 6:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.