ETV Bharat / state

राजधानी को मिले 10 सीएस, प्रोफेशनल में साक्षी व एक्जीक्यूटिव में श्रव्या ने किया टॉप - एक्जीक्यूटिव में श्रव्या ने किया टॉप

कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) के एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया. इसमें राजधानी के 10 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 3:04 PM IST

लखनऊ : द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से दिसंबर 2022 में आयोजित कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) के एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया. इसमें राजधानी के 10 विद्यार्थियों ने सफलता पायी है. दिसंबर में आयोजित इस परीक्षा में लगभग 900 विद्यार्थी शामिल हुए थे.


लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन सीएस अभिषेक सिन्हा ने गोमती नगर स्थित संस्थान में बताया कि प्रोफेशनल एग्जाम को तीन मॉड्यूल में बांटा गया. हर मॉड्यूल में तीन-तीन पेपर होते हैं. इस बार मॉड्यूल प्रथम का परिणाम 20.51 फीसदी, दूसरे का 26.15 फीसदी, तीसरे का 20.51 फीसदी रहा है. इन तीनों ग्रुप में सफल विद्यार्थियों की संख्या 10 रही है, वहीं राजधानी में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रथम का परिणाम 8.49 प्रतिशत, जबकि दूसरे और तीसरे मॉड्यूल का परिणाम 11.83 फीसदी रहा. प्रोफेशनल प्रोग्राम में पहले और तीसरे मॉड्यूल में 16-16 और दूसरे मॉड्यूल में 17 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है, जबकि एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में पहले मॉड्यूल में 41 और दूसरे मॉड्यूल में 31 विद्यार्थी सफल हुए.

उन्होंने बताया कि अगले कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम व प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा एक जून व 10 जून को होगी. इसके लिए आनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क 25 मार्च तक जमा किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

प्रोफेशनल में साक्षी, एक्जीक्यूटिव में श्रव्या ने किया टॉप : जारी परिणाम के अनुसार, राजधानी में साक्षी ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 51.89 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि श्रव्या श्रीवास्तव ने 56.25 प्रतिशत अंकों के साथ एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में पूरे देश में 12 स्थान हासिल किया है और राजधानी में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं अभिषेक कुमार ने 51 फीसदी अंकों के साथ राजधानी में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस अवसर पर लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन अभिषेक सिन्हा और वाइस चेयरमैन मोहित शर्मा ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.


राजधानी में साक्षी ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 51.89 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. उन्होंने बताया कि सीएस 2021 में रजिस्ट्रेशन कराया था. सफलता का मंत्र देते हुए बताया कि लगातार ध्यान लगाकर मेहनत से पढ़ाई की. शिक्षकों की बतायी हुई बातों को अनुसरण किया. साथ ही योजनाबद्ध तरीके से करने से सफलता मिली. इनके पिता प्रभाकर यादव यूपीपीसीएल में स्टेनोग्राफर हैं और माता शालिनी यादव गृहिणी है.


शान्तनु श्रीवास्तव ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 53 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी प्रैक्टिसिंग फर्म खोलेंगे. साथ ही राजनीति में भी करियर बनायेंगे. उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए ट्रेनिंग के बाद शाम को सात बजे के बाद से जब तक मन करता था, पढ़ाई करते थे और सेल्फ स्टडी की है. इनके पिता प्रदीप श्रीवास्तव प्राइवेट फर्म में इंजीनियर थे और माता प्रीति श्रीवास्तव शिक्षिका थीं.

नवजोत सिंह ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 300 में से 151 अंक हासिल किये हैं. उन्होंने बताया कि उनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है, इसके बाद नौकरी करेंगे. उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए प्रतिदिन आठ से 10 घंटे पढ़ाई करते थे. इनके पिता मनजीत सिंह आईटीआई में प्रशिक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं और माता हरजीत कौर गृहिणी हैं.

रिमझिम शर्मा ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 300 में से 153 अंक हासिल किये हैं. उन्होंने बताया कि पहले और तीसरे मॉड्यूल का पेपर दे दिया था. इस बार दिसम्बर में मॉड्यूल दूसरे की परीक्षा दी थी. उन्होंने बताया कि कारपोरेट सेक्टर नौकरी करेंगी. भविष्य में प्राइवेट प्रैक्टिस करेंगी. इनके पिता विष्णुदत्त शर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं और माता अल्का शर्मा गृहिणी हैं.

प्रियका सिंह ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 300 में से 160 अंक हासिल किये हैं. उन्होंने बताया कि अब ट्रेनिंग शुरू करनी है. इसमें 21 माह की ट्रेनिंग होगी. इसके बाद नौकरी करेंगी. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी और शिक्षकों की गाइडेंस से सफलता हासिल की है. इनके पिता वीरेन्द्र प्रसाद सिंह आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और माता जीतन देवी गृहिणी हैं.

यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 : अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कही ये बातें

लखनऊ : द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से दिसंबर 2022 में आयोजित कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) के एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया. इसमें राजधानी के 10 विद्यार्थियों ने सफलता पायी है. दिसंबर में आयोजित इस परीक्षा में लगभग 900 विद्यार्थी शामिल हुए थे.


लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन सीएस अभिषेक सिन्हा ने गोमती नगर स्थित संस्थान में बताया कि प्रोफेशनल एग्जाम को तीन मॉड्यूल में बांटा गया. हर मॉड्यूल में तीन-तीन पेपर होते हैं. इस बार मॉड्यूल प्रथम का परिणाम 20.51 फीसदी, दूसरे का 26.15 फीसदी, तीसरे का 20.51 फीसदी रहा है. इन तीनों ग्रुप में सफल विद्यार्थियों की संख्या 10 रही है, वहीं राजधानी में एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में प्रथम का परिणाम 8.49 प्रतिशत, जबकि दूसरे और तीसरे मॉड्यूल का परिणाम 11.83 फीसदी रहा. प्रोफेशनल प्रोग्राम में पहले और तीसरे मॉड्यूल में 16-16 और दूसरे मॉड्यूल में 17 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है, जबकि एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में पहले मॉड्यूल में 41 और दूसरे मॉड्यूल में 31 विद्यार्थी सफल हुए.

उन्होंने बताया कि अगले कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम व प्रोफेशनल प्रोग्राम की परीक्षा एक जून व 10 जून को होगी. इसके लिए आनलाइन आवेदन व परीक्षा शुल्क 25 मार्च तक जमा किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

प्रोफेशनल में साक्षी, एक्जीक्यूटिव में श्रव्या ने किया टॉप : जारी परिणाम के अनुसार, राजधानी में साक्षी ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 51.89 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि श्रव्या श्रीवास्तव ने 56.25 प्रतिशत अंकों के साथ एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में पूरे देश में 12 स्थान हासिल किया है और राजधानी में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं अभिषेक कुमार ने 51 फीसदी अंकों के साथ राजधानी में दूसरा स्थान हासिल किया है. इस अवसर पर लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन अभिषेक सिन्हा और वाइस चेयरमैन मोहित शर्मा ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.


राजधानी में साक्षी ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 51.89 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. उन्होंने बताया कि सीएस 2021 में रजिस्ट्रेशन कराया था. सफलता का मंत्र देते हुए बताया कि लगातार ध्यान लगाकर मेहनत से पढ़ाई की. शिक्षकों की बतायी हुई बातों को अनुसरण किया. साथ ही योजनाबद्ध तरीके से करने से सफलता मिली. इनके पिता प्रभाकर यादव यूपीपीसीएल में स्टेनोग्राफर हैं और माता शालिनी यादव गृहिणी है.


शान्तनु श्रीवास्तव ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 53 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी प्रैक्टिसिंग फर्म खोलेंगे. साथ ही राजनीति में भी करियर बनायेंगे. उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए ट्रेनिंग के बाद शाम को सात बजे के बाद से जब तक मन करता था, पढ़ाई करते थे और सेल्फ स्टडी की है. इनके पिता प्रदीप श्रीवास्तव प्राइवेट फर्म में इंजीनियर थे और माता प्रीति श्रीवास्तव शिक्षिका थीं.

नवजोत सिंह ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 300 में से 151 अंक हासिल किये हैं. उन्होंने बताया कि उनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है, इसके बाद नौकरी करेंगे. उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए प्रतिदिन आठ से 10 घंटे पढ़ाई करते थे. इनके पिता मनजीत सिंह आईटीआई में प्रशिक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं और माता हरजीत कौर गृहिणी हैं.

रिमझिम शर्मा ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 300 में से 153 अंक हासिल किये हैं. उन्होंने बताया कि पहले और तीसरे मॉड्यूल का पेपर दे दिया था. इस बार दिसम्बर में मॉड्यूल दूसरे की परीक्षा दी थी. उन्होंने बताया कि कारपोरेट सेक्टर नौकरी करेंगी. भविष्य में प्राइवेट प्रैक्टिस करेंगी. इनके पिता विष्णुदत्त शर्मा प्राइवेट जॉब करते हैं और माता अल्का शर्मा गृहिणी हैं.

प्रियका सिंह ने प्रोफेशनल प्रोग्राम में 300 में से 160 अंक हासिल किये हैं. उन्होंने बताया कि अब ट्रेनिंग शुरू करनी है. इसमें 21 माह की ट्रेनिंग होगी. इसके बाद नौकरी करेंगी. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी और शिक्षकों की गाइडेंस से सफलता हासिल की है. इनके पिता वीरेन्द्र प्रसाद सिंह आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और माता जीतन देवी गृहिणी हैं.

यह भी पढ़ें : UP Budget 2023 : अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कही ये बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.