ETV Bharat / state

राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में 7 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी
राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 10:27 PM IST

14:08 April 18

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में 7 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह सभी छात्र विश्वविद्यालय के हॉस्टल के हैं. 20 फीसद स्टूडेंट की टेस्टिंग में यह रिपोर्ट सामने आई है. इसमें विश्वविद्यालय के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित होने की आशंका बनी हुई है. इसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बैठक बुलाई गई है. कुलपति प्रोफेसर एस भटनागर की तरफ से शाम 4:00 बजे के बाद आधिकारिक रूप से इस संबंध में सूचना जारी करने की बात कही गई है.

यूनीवर्सिटी में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद परीक्षाओं का बहिष्कार शुरू हो गया है. छात्रों की तरफ से पहले ही परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग उठाई जा रही थी. परीक्षा से पहले 20% छात्र-छात्राओं के संक्रमण की जांच में 7 कोरोना के केस मिले हैं. कैंपस में मिले इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के कारण प्रशासन की चिंता बड़ी हुई है.

यह विश्वविद्यालय आवासीय है. गर्ल्स हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल दोनों में संक्रमित मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन कैंपस में परीक्षा कराने पर अड़ा हुआ है. कुलपति प्रोफेसर एस भटनागर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. जल्द ही इस पूरे प्रकरण के मद्देनजर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
नोएडा, गाजियाबाद के बाद लखनऊ के कॉलेजों में भी कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. लखनऊ में लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में 7 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया. अब कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी.

सीएम योगी ने की टीम-9 के साथ बैठक
सीएम की टीम-9 की बैठक में लखनऊ व एनसीआर जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया है. जिसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियमों को पालन करने के लिए कहा गया है.

सोमवार को 24 घंटे में 83 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 115 केस मिले, इसमें सर्वाधिक नोएडा में 65, गाजियाबाद में 20 मरीज मिले. वहीं लखनऊ में 17 केस रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 29 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए.

गौरतलब है कि यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 98 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.


अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज

बीते 17 दिसंबर 2021 को गाजियाबाद में 2 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह मरीज महाराष्ट्र से आए थे. इसके बाद 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. 4 जनवरी को 23 मरीज मिले थे, अब तक कुल 526 सैंपल की जांच जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

आगरा में बढ़ाई गई सतर्कता
कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में रफ्तार पकड़ ली है. इसलिए आगरा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. यही वजह है कि, दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. आगरा कैंट स्टेशन, ईदगाह बस स्टैंड और आईएसबीटी पर दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है.

आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करना चुनौती का काम है. अभी आगरा कैंट स्टेशन, ईदगाह बस स्टैंड और आईएसबीटी पर भी कोरोना की जांच की जा रही है. अगर, हम 24 घंटे की बात करें तो रविवार को 2373 सैंपल लिए गए. आगरा में अभी 2 ही कोरोना एक्टिव मरीज हैं. लोगों से अपील है कि वे वैक्सीनेशन कराएं.


इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा के लिए प्रमोद तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

इसे पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा : अब तक 21 लोग गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान फिर हुआ पथराव

14:08 April 18

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में 7 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह सभी छात्र विश्वविद्यालय के हॉस्टल के हैं. 20 फीसद स्टूडेंट की टेस्टिंग में यह रिपोर्ट सामने आई है. इसमें विश्वविद्यालय के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र शामिल हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमित होने की आशंका बनी हुई है. इसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से बैठक बुलाई गई है. कुलपति प्रोफेसर एस भटनागर की तरफ से शाम 4:00 बजे के बाद आधिकारिक रूप से इस संबंध में सूचना जारी करने की बात कही गई है.

यूनीवर्सिटी में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद परीक्षाओं का बहिष्कार शुरू हो गया है. छात्रों की तरफ से पहले ही परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग उठाई जा रही थी. परीक्षा से पहले 20% छात्र-छात्राओं के संक्रमण की जांच में 7 कोरोना के केस मिले हैं. कैंपस में मिले इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के कारण प्रशासन की चिंता बड़ी हुई है.

यह विश्वविद्यालय आवासीय है. गर्ल्स हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल दोनों में संक्रमित मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन कैंपस में परीक्षा कराने पर अड़ा हुआ है. कुलपति प्रोफेसर एस भटनागर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन के पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. जल्द ही इस पूरे प्रकरण के मद्देनजर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

मास्क लगाना हुआ अनिवार्य
नोएडा, गाजियाबाद के बाद लखनऊ के कॉलेजों में भी कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. लखनऊ में लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में 7 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया. अब कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी.

सीएम योगी ने की टीम-9 के साथ बैठक
सीएम की टीम-9 की बैठक में लखनऊ व एनसीआर जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार ने लखनऊ व एनसीआर के जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया है. जिसमें गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत शहरों में सख्ती से नियमों को पालन करने के लिए कहा गया है.

सोमवार को 24 घंटे में 83 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इसमें 115 केस मिले, इसमें सर्वाधिक नोएडा में 65, गाजियाबाद में 20 मरीज मिले. वहीं लखनऊ में 17 केस रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 29 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए.

गौरतलब है कि यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 98 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.


अब तक 359 ओमिक्रोन के मरीज

बीते 17 दिसंबर 2021 को गाजियाबाद में 2 मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह मरीज महाराष्ट्र से आए थे. इसके बाद 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी. 4 जनवरी को 23 मरीज मिले थे, अब तक कुल 526 सैंपल की जांच जीन सीक्वेंसिंग की गई है. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं.

आगरा में बढ़ाई गई सतर्कता
कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में रफ्तार पकड़ ली है. इसलिए आगरा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. यही वजह है कि, दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. आगरा कैंट स्टेशन, ईदगाह बस स्टैंड और आईएसबीटी पर दिल्ली-एनसीआर से आने वाले लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है.

आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करना चुनौती का काम है. अभी आगरा कैंट स्टेशन, ईदगाह बस स्टैंड और आईएसबीटी पर भी कोरोना की जांच की जा रही है. अगर, हम 24 घंटे की बात करें तो रविवार को 2373 सैंपल लिए गए. आगरा में अभी 2 ही कोरोना एक्टिव मरीज हैं. लोगों से अपील है कि वे वैक्सीनेशन कराएं.


इसे पढ़ें- लखीमपुर हिंसा के लिए प्रमोद तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार

इसे पढ़ें- जहांगीरपुरी हिंसा : अब तक 21 लोग गिरफ्तार, पूछताछ के दौरान फिर हुआ पथराव

Last Updated : Apr 18, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.