ETV Bharat / state

लखनऊ में डेंगू के 10 नए मरीज मिले - coronavirus

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों ते साथ-साथ डेंगू के मरीज भी बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को लखनऊ में एक साथ 10 नए डेंगू के मरीज सामने पाए गए, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

स्वास्थ्य भवन लखनऊ.
स्वास्थ्य भवन लखनऊ.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 2:15 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों जहां लगातार कोरोना वायरस की संख्या में विस्फोट हो रहा है. वहीं अब राजधानी के लोगों को डेंगू का डर भी सताने लगा है. क्योंकि राजधानी में अब डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अकेले गुरुवार के दिन ही 10 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक राजधानी में 65 डेंगू के मरीज पाए जा चुके हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है.

लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर सतर्क दिखाई दे रहा है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को नियंत्रित पर था. लेकिन राजधानी में लगातार डेंगू के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या जहां लोगों में भय पैदा कर रही है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू को नियंत्रित करने के लिए एंटी लारवा का छिड़काव और फागिंग कराने पर ध्यान दे रहा है. गुरुवार को राजधानी में 10 नए डेंगू के मरीज पाए गए हैं. जिसके चलते अब लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 65 पहुंच गई है. वहीं नगर निगम की तरफ से भी राजधानी में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लारवा का छिड़काव और मच्छरों पर नियंत्रण के लिए फॉगिंग की जा रही है.

बता दें राजधानी में डेंगू के लिए नोडल अधिकारी के रूप में डॉक्टर के.पी. त्रिपाठी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बलरामपुर और सिविल अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग से बेड आरक्षित किए गए हैं जिन पर डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या कम है. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते इस बार साफ-सफाई ज्यादा हुई है. इसी वजह से इस मौसम में डेंगू और मलेरिया की मरीज कम पाए गए हैं. फिर भी मिल रहे डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है.

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों जहां लगातार कोरोना वायरस की संख्या में विस्फोट हो रहा है. वहीं अब राजधानी के लोगों को डेंगू का डर भी सताने लगा है. क्योंकि राजधानी में अब डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है. अकेले गुरुवार के दिन ही 10 नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं. वहीं अब तक राजधानी में 65 डेंगू के मरीज पाए जा चुके हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है.

लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर सतर्क दिखाई दे रहा है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या को नियंत्रित पर था. लेकिन राजधानी में लगातार डेंगू के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या जहां लोगों में भय पैदा कर रही है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू को नियंत्रित करने के लिए एंटी लारवा का छिड़काव और फागिंग कराने पर ध्यान दे रहा है. गुरुवार को राजधानी में 10 नए डेंगू के मरीज पाए गए हैं. जिसके चलते अब लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 65 पहुंच गई है. वहीं नगर निगम की तरफ से भी राजधानी में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए एंटी लारवा का छिड़काव और मच्छरों पर नियंत्रण के लिए फॉगिंग की जा रही है.

बता दें राजधानी में डेंगू के लिए नोडल अधिकारी के रूप में डॉक्टर के.पी. त्रिपाठी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि बलरामपुर और सिविल अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग से बेड आरक्षित किए गए हैं जिन पर डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या कम है. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते इस बार साफ-सफाई ज्यादा हुई है. इसी वजह से इस मौसम में डेंगू और मलेरिया की मरीज कम पाए गए हैं. फिर भी मिल रहे डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.