लखनऊ: भारतीय रेलवे ने कोरोना से बचाव के लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. 10 एलएचबी कोचेज को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. चारबाग़ रेलवे रेस्ट हाउस में 45 बेड का क्वारंटाइन भी तैयार किया गया है.
जिले में रेल के कोचेज से बनाए गए आइसोलेशन वार्ड
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारतीय रेलवे युद्धस्तर पर तैयारी कर रहा है. लखनऊ स्थित मंडलीय चिकित्सालय में 25 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. इसके अलावा गुलिस्तां कॉलोनी के रेस्ट हाउस और चारबाग के पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केंद्र में 45-45 बेड, वाराणसी के रेस्ट हाउस में 20 बेड का क्वारंटाइन वार्ड बनाया गया है. उत्तर रेलवे मंडल द्वारा समुचित मात्रा में मास्क और सैनिटाइजर की आपूर्ति निर्धारित की जा रही है.
एलएचबी कोचेज चिकित्सा उपकरणों से होंगे लैस
कैरिज एंड वैगन, आलमबाग में 10 एलएचबी कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. अगले चरण में 20 आईसीएफ कोचों को भी आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. मंडल चिकित्सालय को वेंटिलेटर और अनेक आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस किया गया है.