लखनऊः योगी सरकार ने जुलाई से बहुत बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. प्रतिदिन 10,00,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, राजधानी लखनऊ में तेजी से वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है. अब तक 11,77,000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, जुलाई में बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन जुड़ चुका है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अब वार्ड स्तर और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन कार्य के लिए 16 नोडल और उनके साथ सहनोडल अधिकारियों की सूची जारी कर दी है. यह अधिकारी शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी टीम का नेतृत्व करेंगे. लोगों को जागरूक करने का काम भी करेंगे. वहीं, इस टीकाकरण के लिए वैक्सीन, वैक्सीनेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी का काम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके सिंह को दी गई है.
लखनऊ में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. वहीं, 18 से 44 साल और 45 से ऊपर की आयु वर्ग वाले लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं. जिसके चलते अब तक राजधानी में 11,77,000 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, जुलाई माह में इस निर्धारित लक्ष्य से 3 गुना ज्यादा व्यक्ति लगाई जाने की तैयारी है. इसके लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है. अब जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि वार्ड स्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लॉक स्तर पर टीकाकरण लगाया जाएगा. कोशिश होगी कि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने से न छूटे.
इसे भी पढ़ेंः अलीगढ़ः कोरोना के डर से घर से नहीं निकली, बच्चे भूखे मरते रहे
लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है. जिनमें चिनहट ब्लॉक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु दिवेदी ,सह नोडल अधिकारी के रूप में अमित सिंह परिहार, काकोरी में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश कुमार वर्मा, सह नोडल अधिकारी विनायक सिंह, नगर पंचायत काकोरी में सह नोडल अधिकारी के रूप में डीपी सिंह, बीकेडी ब्लॉक में उप श्रमआयुक्त श्रम रोजगार महेंद्र कुमार पांडे और उनके साथ सह नोडल अधिकारी पूजा सिंह, नगर पंचायत बीकेटी और मोहन में अधिशासी अधिकारी शिरीष मिश्रा, नगर पंचायत इटौजा में अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार व गोसाईगंज ब्लॉक में सहायक निबंधक अधिकारी लोकेश त्रिपाठी के साथ बीडीओ संजीव गुप्ता,नगर पंचायत अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, नगर पंचायत अमेठी में अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, मोहनलालगंज में जिला कृषि अधिकारी धनंजय सिंह के साथ बीडीओ अजीत कुमार सिंह, नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी, नगराम में अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार श्रीवास्तव, सह नोडल बनाए गए हैं. वहीं, शहरी क्षेत्र में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरनाथ अति को सरोजनी नगर में सह नोडल अधिकारी बीडीओ निशांत राय, बंथरा नगर पंचायत में नोडल अधिकारी अमित सिंह, मलिहाबाद में जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा के साथ बीडीओ संस्कृता मिश्रा की तैनाती है.
इसे भी पढ़ेंः रोज बढ़ रहे सब्जियों के दाम, भिंडी-गोभी 60 रुपये किलो पहुंचे