लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले निर्वाचन आयोग के आदेश पर राज्य सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए 10 आईएएस व 9 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. यह सभी तबादले देर रात किए गए हैं.
कई साल से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों को दूसरे जिलों में भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई है. वहीं, पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. जिन अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं. उनमें आईएएस आलोक सिंह को ललितपुर के नया जिलाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह डॉ. चंद्रभूषण त्रिपाठी को हमीरपुर का नया डीएम बनाया गया है. अरुण कुमार को मऊ का नया डीएम, शेषमणि पांडेय अब अमेठी के नए डीएम बनाए गए हैं. महेंद्र बहादुर सिंह लखीमपुर के डीएम, अविनाश कृष्ण सिंह को मैनपुरी का नया DM बनाया गया है तो PCS मोहम्मद शम्स तरबेज खान का तबादला SDM सीतापुर से उन्नाव किया गया है. इसके अलावा भी कई अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं.
इससे पहले भी निर्वाचन आयोग के आदेश पर कई आईएएस और भारी संख्या में पीसीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें दूसरे जिलों में भेजा गया था. निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराए जाने को लेकर एक ही जिले में पिछले करीब 3 साल से तैनात अधिकारियों को हटाकर दूसरे जिलों में भेजने के आदेश राज्य सरकार को दिए थे. जिसके बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई.
आईपीएस अधिकारियों में राजेश कुमार श्रीवास्तव सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, त्रिभुवन सिंह सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा, शशिकांत पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय लखनऊ, राम सेवक गौतम पुलिस उपायुक्त वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी, अजीत कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर, अवधेश सिंह पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर, पंकज कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ, श्रीप्रकाश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ, अष्टभुजा प्रसाद सिंह पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद भेजा गया है.
इसे भी पढे़ं- परिवहन विभाग में दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस', 49 एआरटीओ बदले गए