ETV Bharat / state

ओडीओपी उत्पादों के प्रदर्शन के लिए बनेगा 10 करोड़ रुपए का भवन - यूपी हैण्डीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट एण्ड माकेर्टिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक

उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में ओडीओपी प्रदर्शन भवन बनने जा रहा है. इसकी लागत करीब 10 करोड़ रुपए आएगी.

लखनऊ जिले में ओडीओपी प्रदर्शन भवन
लखनऊ जिले में ओडीओपी प्रदर्शन भवन
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 10:01 AM IST

लखनऊः ओडीओपी उत्पादों के प्रदर्शन के लिए सरकार प्रदर्शन भवन स्थापित करने जा रही है. जिले के गोमती नगर के विराज खण्ड में 10 करोड़ रुपये की लागत से पांच मंजिला ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद ) प्रदर्शन भवन विकसित किया जाएगा.

ये होंगे सभागार
ओडीओपी प्रदर्शन भवन में कारीगरों के लिए प्रशिक्षण केंद्र, क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के लिए सभागार होगा. उद्यमियों के लिए सुविधा केंद्र भी स्थापित कराया जाएगा. उप्र हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम के 600 वर्गमीटर पर भूखण्ड में इसकी स्थापना होगी.

कंप्यूटर आपरेटर होंगे नियुक्त
यह निर्णय लोक भवन में अपर मुख्य सचिव ( सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) डॉ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में यूपी हैण्डीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट एण्ड माकेर्टिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक में लिया गया. इसके अलावा बैठक में कोलकाता एवं केवड़िया गुजरात में निगम के प्रदर्शन कक्षों के सुचारू संचालन के लिए आउटसोर्स के माध्यम से एक-एक कम्प्यूटर आपरेटर को नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई. निगम के सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों का भुगतान यथाशीघ्र किए जाने के निर्देश दिए गए.

ओडीओपी उत्पादों की बिक्री बढ़ाने पर जोर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गंगोत्री शो-रूम की आय बढ़ाने के लिए वहां रखे पुराने स्टाक को छूट देकर बिक्री की जाए. साथ ही ओडीओपी उत्पादों की आन-लाइन मार्केटिंग के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई. इसके तहत ओडीओपी उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए मूल्य निर्धारण किया जाएगा. विशेष अवसरों पर ओडीओपी उत्पादों पर छूट भी दी जाएगी. इससे ओडीओपी उत्पादों की ब्रिकी बढ़ेगी. साथ ही त्योहारों एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर छूट मिलने से ग्राहकों को भी लाभ होगा.

ये रहे मौजूद
बैठक में यूपी हैण्डीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट एण्ड माकेर्टिंग कारपोरेशन लिमिटेड के सचिव सीपी शुक्ला, विशेष कार्याधिकारी, ओडीओपी विवेक वार्ष्णेय, उप अधिशासी अधिकारी एसआर सहाय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

लखनऊः ओडीओपी उत्पादों के प्रदर्शन के लिए सरकार प्रदर्शन भवन स्थापित करने जा रही है. जिले के गोमती नगर के विराज खण्ड में 10 करोड़ रुपये की लागत से पांच मंजिला ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद ) प्रदर्शन भवन विकसित किया जाएगा.

ये होंगे सभागार
ओडीओपी प्रदर्शन भवन में कारीगरों के लिए प्रशिक्षण केंद्र, क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के लिए सभागार होगा. उद्यमियों के लिए सुविधा केंद्र भी स्थापित कराया जाएगा. उप्र हस्तशिल्प विकास एवं विपणन निगम के 600 वर्गमीटर पर भूखण्ड में इसकी स्थापना होगी.

कंप्यूटर आपरेटर होंगे नियुक्त
यह निर्णय लोक भवन में अपर मुख्य सचिव ( सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) डॉ. नवनीत सहगल की अध्यक्षता में यूपी हैण्डीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट एण्ड माकेर्टिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मण्डल की बैठक में लिया गया. इसके अलावा बैठक में कोलकाता एवं केवड़िया गुजरात में निगम के प्रदर्शन कक्षों के सुचारू संचालन के लिए आउटसोर्स के माध्यम से एक-एक कम्प्यूटर आपरेटर को नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई. निगम के सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयकों का भुगतान यथाशीघ्र किए जाने के निर्देश दिए गए.

ओडीओपी उत्पादों की बिक्री बढ़ाने पर जोर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गंगोत्री शो-रूम की आय बढ़ाने के लिए वहां रखे पुराने स्टाक को छूट देकर बिक्री की जाए. साथ ही ओडीओपी उत्पादों की आन-लाइन मार्केटिंग के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई. इसके तहत ओडीओपी उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए मूल्य निर्धारण किया जाएगा. विशेष अवसरों पर ओडीओपी उत्पादों पर छूट भी दी जाएगी. इससे ओडीओपी उत्पादों की ब्रिकी बढ़ेगी. साथ ही त्योहारों एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर छूट मिलने से ग्राहकों को भी लाभ होगा.

ये रहे मौजूद
बैठक में यूपी हैण्डीक्राफ्ट्स डेवलपमेंट एण्ड माकेर्टिंग कारपोरेशन लिमिटेड के सचिव सीपी शुक्ला, विशेष कार्याधिकारी, ओडीओपी विवेक वार्ष्णेय, उप अधिशासी अधिकारी एसआर सहाय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

lucknow news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.