- मायके में पति ने दो बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, केस दर्ज
यूपी के शामली में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने के कारण पति ने उसके मायके में आकर तलाक दे दिया. एसपी के आदेश पर पति समेत छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. - गोरखपुर में पति-पत्नी ने आत्महत्या की, आर्थिक तंगी से थे परेशान
गोरखपुर में पति-पत्नी ने आत्महत्या (Husband wife commit suicide in Gorakhpur) कर ली. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वो आर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रहे थे. - मनरेगा में धांधली, मृतकों के बैंक अकाउंट में भेजे गए पैसे, बच्चों के नाम पर भी हुई लूट
देश में हर हाथ को साल में कम से कम 100 दिन रोजगार देने के मकसद से शुरू की गई योजना मनरेगा (Mahatma Gandhi NREG Act) में दीमक लग रही है. मेरठ मंडल में मनरेगा की रकम नाबालिग, नौकरीपेशा और मर चुके लोगों के बैंक अकाउंट में भेजने की पुष्टि हुई है. ईटीवी भारत से बातचीत में मंडल की मनरेगा लोकपाल अंशु त्यागी ने मनरेगा में धांधली (Corruption in MNREGA) की पोल खोली है. - घर के सामने कुत्ते को मलमूत्र कराने से रोका तो डॉक्टर की डंडे से कर दी पिटाई, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश की राजधानी में कुत्ते को मलमूत्र कराए जाने पर मना किए जाने से नाराज मालिक ने पहले तो पड़ोसी की पिटाई की और जब इससे भी मन नहीं भरा तो अपने कुत्ते से कटवाया. पड़ोसियों ने किसी तरह पीड़ित को कुत्ते के चुंगल से बचाया. - Good News! एसीएम वर्क और फंड यूटिलाइजेशन में आगरा बना अव्वल, ये है रैंकिंग
स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रगति के मामले में आगरा स्मार्ट सिटी अब देश में दूसरा स्थान पर है. इस बार ताजनगरी ने इंदौर को पीछे छोड़ अपनी जगह बनाई है. - भाजपा गुजरात की तर्ज पर कर्नाटक में काट सकती है कई विधायकों के टिकट
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज ही है. पार्टी ने यहां 40 विधायकों के टिकट काट दिए थे. चर्चा है कि पार्टी कर्नाटक में भी इसी मॉडल पर चल सकती है (BJP thinking of Gujarat strategy in Karnataka). भाजपा के अंदरूनी सर्वे की रिपोर्ट के बाद 20 से ज्यादा विधायकों के टिकट कट सकते हैं (Doubt about ticket to 20 Sitting MLA). - अब इंटरनेट का अनुभव होगा शानदार, गूगल ने क्रोम में 2 नए फीचर्स जोड़े
विंडोज, मैकओएस और क्रोम ओएस के लिए अगले कई हफ्तों में Memory Saver mode और Energy Saver mode मोड दोनों को रिलीज करेगी. क्रोम मेमोरी सेवर मोड उन टैब से मेमोरी को मुक्त कर देता है जिनका उपयोग उपयोगकर्ता नहीं कर रहे हैं . Chrome new update . Chrome new features . - BCCI व मास्टरकार्ड की महिला क्रिकेट के लिए पहल, #HalkeMeinMattLo अभियान शुरू
हल्के में मत लो अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शीर्ष भारतीय महिला क्रिकेटरों शैफाली वर्मा, हरलीन कौर देओल और रेणुका सिंह की खेल यात्रा को दर्शाते हुए फिल्म भी बनायी गयी है. यह फिल्म उनके संघर्ष, कड़ी मेहनत और अच्छा प्रदर्शन करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. - करीना कपूर खान की गॉर्जियस सासू मां शर्मिला टैगोर का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें सामने आईं तस्वीरें
करीना कपूर खान ने सासू मां शर्मिला टगौर के जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शर्मिला नाती और पोते तैमूर संग केट काटती दिख रही हैं. - मामा की गोद में आराम फरमा रहे सोनम कपूर के बेटे वायु, दिल जीत लेगी ये क्यूट तस्वीर
सोनम ने बेटे वायु की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वायु मामा हर्षवर्धन कपूर की गोद में आराम फरमा रहे हैं. देखें कितनी क्यूट है ये तस्वीर.
अब इंटरनेट का अनुभव होगा शानदार, गूगल ने क्रोम में 2 नए फीचर्स जोड़े, पढ़ें 10 बड़ी खबरें... - today latest news
मायके में पति ने दो बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, केस दर्ज...गोरखपुर में पति-पत्नी ने आत्महत्या की, आर्थिक तंगी से थे परेशान...मनरेगा में धांधली, मृतकों के बैंक अकाउंट में भेजे गए पैसे, बच्चों के नाम पर भी हुई लूट...पढ़ें 10 बड़ी खबरें...
top 10 4pm
- मायके में पति ने दो बच्चों की मां को दिया तीन तलाक, केस दर्ज
यूपी के शामली में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का कहना है कि दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने के कारण पति ने उसके मायके में आकर तलाक दे दिया. एसपी के आदेश पर पति समेत छह लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. - गोरखपुर में पति-पत्नी ने आत्महत्या की, आर्थिक तंगी से थे परेशान
गोरखपुर में पति-पत्नी ने आत्महत्या (Husband wife commit suicide in Gorakhpur) कर ली. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वो आर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रहे थे. - मनरेगा में धांधली, मृतकों के बैंक अकाउंट में भेजे गए पैसे, बच्चों के नाम पर भी हुई लूट
देश में हर हाथ को साल में कम से कम 100 दिन रोजगार देने के मकसद से शुरू की गई योजना मनरेगा (Mahatma Gandhi NREG Act) में दीमक लग रही है. मेरठ मंडल में मनरेगा की रकम नाबालिग, नौकरीपेशा और मर चुके लोगों के बैंक अकाउंट में भेजने की पुष्टि हुई है. ईटीवी भारत से बातचीत में मंडल की मनरेगा लोकपाल अंशु त्यागी ने मनरेगा में धांधली (Corruption in MNREGA) की पोल खोली है. - घर के सामने कुत्ते को मलमूत्र कराने से रोका तो डॉक्टर की डंडे से कर दी पिटाई, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश की राजधानी में कुत्ते को मलमूत्र कराए जाने पर मना किए जाने से नाराज मालिक ने पहले तो पड़ोसी की पिटाई की और जब इससे भी मन नहीं भरा तो अपने कुत्ते से कटवाया. पड़ोसियों ने किसी तरह पीड़ित को कुत्ते के चुंगल से बचाया. - Good News! एसीएम वर्क और फंड यूटिलाइजेशन में आगरा बना अव्वल, ये है रैंकिंग
स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रगति के मामले में आगरा स्मार्ट सिटी अब देश में दूसरा स्थान पर है. इस बार ताजनगरी ने इंदौर को पीछे छोड़ अपनी जगह बनाई है. - भाजपा गुजरात की तर्ज पर कर्नाटक में काट सकती है कई विधायकों के टिकट
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज ही है. पार्टी ने यहां 40 विधायकों के टिकट काट दिए थे. चर्चा है कि पार्टी कर्नाटक में भी इसी मॉडल पर चल सकती है (BJP thinking of Gujarat strategy in Karnataka). भाजपा के अंदरूनी सर्वे की रिपोर्ट के बाद 20 से ज्यादा विधायकों के टिकट कट सकते हैं (Doubt about ticket to 20 Sitting MLA). - अब इंटरनेट का अनुभव होगा शानदार, गूगल ने क्रोम में 2 नए फीचर्स जोड़े
विंडोज, मैकओएस और क्रोम ओएस के लिए अगले कई हफ्तों में Memory Saver mode और Energy Saver mode मोड दोनों को रिलीज करेगी. क्रोम मेमोरी सेवर मोड उन टैब से मेमोरी को मुक्त कर देता है जिनका उपयोग उपयोगकर्ता नहीं कर रहे हैं . Chrome new update . Chrome new features . - BCCI व मास्टरकार्ड की महिला क्रिकेट के लिए पहल, #HalkeMeinMattLo अभियान शुरू
हल्के में मत लो अभियान को आगे बढ़ाने के लिए शीर्ष भारतीय महिला क्रिकेटरों शैफाली वर्मा, हरलीन कौर देओल और रेणुका सिंह की खेल यात्रा को दर्शाते हुए फिल्म भी बनायी गयी है. यह फिल्म उनके संघर्ष, कड़ी मेहनत और अच्छा प्रदर्शन करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है. - करीना कपूर खान की गॉर्जियस सासू मां शर्मिला टैगोर का बर्थडे सेलिब्रेशन, देखें सामने आईं तस्वीरें
करीना कपूर खान ने सासू मां शर्मिला टगौर के जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शर्मिला नाती और पोते तैमूर संग केट काटती दिख रही हैं. - मामा की गोद में आराम फरमा रहे सोनम कपूर के बेटे वायु, दिल जीत लेगी ये क्यूट तस्वीर
सोनम ने बेटे वायु की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वायु मामा हर्षवर्धन कपूर की गोद में आराम फरमा रहे हैं. देखें कितनी क्यूट है ये तस्वीर.