ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड का एक और आरोपी नागपुर में गिरफ्तार - कमलेश तिवारी हत्याकांड

राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. नागपुर पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी और वहीं तीन साजिश कर्ताओं को सूरत और गुजरात से गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद नागपुर में पकड़े गए आरोपी की रिमांड उत्तर प्रदेश पुलिस लेगी.

कमलेश तिवारी हत्याकांड.
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 11:16 PM IST

लखनऊः राजधानी में शुक्रवार को हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. दरअसल नागपुर यूनिट की एटीएस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड के एक आरोपी सैय्यद असीम अली को नागपुर में गिरफ्तार किया है. एटीएस ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझा कर जल्द ही आरोपी को हैंड ओवर करने की बात कहीं है.

कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार.

तीन साजिश कर्ताओं को सूरत और गुजरात से किया गया गिरफ्तार

सैय्यद असीम अली की गिरफ्तारी से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात पुलिस के संयुक्त प्रयासों के तहत तीन साजिश कर्ताओं को सूरत और गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें लखनऊ लाया गया और तीनों आरोपी 72 घंटे की डिमांड पर है. मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

वहीं हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस को दोनों ही आरोपियों से संबंधित कई इनपुट और सीसीटीवी फुटेज मिले है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कमलेश तिवारी हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में शामिल एक आरोपी को नागपुर यूनिट एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. नागपुर यूनिट एटीएस को सैय्यद असीम अली नाम के एक युवक के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जो कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में शामिल है.

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120 (बी) के तहत अपराध संख्या 319/19 का आपराधिक मामला कमलेश तिवारी हत्याकांड के संबंध में 18 अक्टूबर को लखनऊ में दर्ज किया गया था. प्राप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र एटीएस की नागपुर यूनिट ने सैय्यद असीम अली से पूछताछ की.

आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह कमलेश तिवारी हत्याकांड के दूसरे आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में था. साथ ही पकड़े गए अभियुक्त का यह भी कहना है कि वह इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. यह सूचना फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझा की गई है और आरोपी को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी रिमांड लेगी.

लखनऊः राजधानी में शुक्रवार को हुए कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है. दरअसल नागपुर यूनिट की एटीएस ने कमलेश तिवारी हत्याकांड के एक आरोपी सैय्यद असीम अली को नागपुर में गिरफ्तार किया है. एटीएस ने मामले की जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझा कर जल्द ही आरोपी को हैंड ओवर करने की बात कहीं है.

कमलेश तिवारी हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार.

तीन साजिश कर्ताओं को सूरत और गुजरात से किया गया गिरफ्तार

सैय्यद असीम अली की गिरफ्तारी से पहले उत्तर प्रदेश पुलिस और गुजरात पुलिस के संयुक्त प्रयासों के तहत तीन साजिश कर्ताओं को सूरत और गुजरात से गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें लखनऊ लाया गया और तीनों आरोपी 72 घंटे की डिमांड पर है. मंगलवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

वहीं हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हालांकि पुलिस को दोनों ही आरोपियों से संबंधित कई इनपुट और सीसीटीवी फुटेज मिले है. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कमलेश तिवारी हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में शामिल एक आरोपी को नागपुर यूनिट एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. नागपुर यूनिट एटीएस को सैय्यद असीम अली नाम के एक युवक के बारे में जानकारी प्राप्त हुई, जो कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में शामिल है.

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120 (बी) के तहत अपराध संख्या 319/19 का आपराधिक मामला कमलेश तिवारी हत्याकांड के संबंध में 18 अक्टूबर को लखनऊ में दर्ज किया गया था. प्राप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र एटीएस की नागपुर यूनिट ने सैय्यद असीम अली से पूछताछ की.

आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह कमलेश तिवारी हत्याकांड के दूसरे आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में था. साथ ही पकड़े गए अभियुक्त का यह भी कहना है कि वह इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. यह सूचना फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझा की गई है और आरोपी को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस उसकी रिमांड लेगी.

Intro:Body:

Kind notice Prashan Mishra ji-Confidential information was received by ATS, Nagpur Unit 

regarding involvement of one suspect by name Sayyed Asim Ali, aged 29 

years, R/O Plot No. 17, Near Om aatta chakki, Mane Layout, Zingabai

Takli, Nagpur in sensitive murder case of Shri Kamlesh Tiwari in Uttar 

Pradesh. Criminal case vide Crime Number 319/19 under section 302, 120 

(B) of Indian Penal Code was registered on 18/10/2019 at Lucknow in this 

regard.

Based on the information received, ATS, Maharashtra conducted 

the operation and ATS, Nagpur unit enquired Sayyed Asim Ali. During his 

enquiry, it was revealed that the suspect Sayyed Asim Ali was in constant 

touch with other accused in this case. It is also revealed that he has 

played very important role in the Shri Kamlesh Tiwari murder case. 

Information was shared with Uttar Pradesh Police. The accused was 

arrested by ATS, Maharashtra. Uttar Pradesh Police produced the accused 

before Hon’ble 5th Court, JMFC, Nagpur on 21st October, 2019 and 

obtained his transit remand from the Hon’ble court. 

Under the guidance of Shri Deven Bharti, Additional Director 

General of Police, ATS, Maharahstra and Shri Jayant Naiknaware, Deputy 

Inspector General of Police, ATS, Maharashtra, this operation was 

successfully carried out by, Shri Avinash Bargal, Superintendent of Police, 

Aurangabad, ATS, Maharashtra, Shri Vikram Deshmane, DCP, ATS, 

Mumbai, Shri. Ganesh Kindre, ACP, Nagpur, ATS, Maharashtra and Shri 

Anil Lokhande, Police Inspector and team, Nagpur Unit, ATS,


Conclusion:
Last Updated : Oct 21, 2019, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.