ETV Bharat / state

ललितपुर: शहजाद बांध में पानी के तेज बहाव में बहा युवक, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लगातार बारिश होने के चलते बढ़ते जलस्तर के चपेट में आने से एक युवक पानी में बह गया. पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है.

शहजाद बांध में पानी के तेज बहाव में बहा युवक
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 8:45 PM IST

ललितपुर : जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. इसी दौरान शहजाद बांध के पुल को पर अचानक जलस्तर बढ़ा और एक युवक बीच पुल में फंस गया. युवक ने करीब आधे घंटे तक अपना बचाव करने के लिए पुल पर बनी रेलिंग को पकड़े रहा. लेकिन पानी का वहाब तेज होने के चलते युवक बह गया.

शहजाद बांध में पानी के तेज बहाव में बहा युवक.

तेज बहाव के कारण बहा युवक -

  • जनपद में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर है.
  • शहजाद बांध के पुल को पर अचानक जलस्तर बढ़ा और एक युवक बीच पुल में फंस गया.
  • जिसके बाद पानी की रफ्तार बढ़ती रही और युवक ने करीब आधे घंटे तक अपने आप को बचाने के लिए पुल की रेलिंग को पकड़े रखा.
  • लेकिन पानी की रफ्तार तेज होने के कारण वह युवक बह गया.
  • वहां खड़े लोग इसका वीडियो बनाते रहे लेकिन मदद को कोई भी आगे नहीं आया.
  • सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - बस्ती: कमर भर पानी में डूबकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र-छात्राएं

सभी बांधो व पुल के ऊपर पुलिस लगा दी है और पुल के ऊपर एक डेढ़ फुट पानी आ गया है. नगरवासियों से अपील है कि बच्चों को पुल के ऊपर न जाने दे क्योंकि बांध के सारे गेट खुले हुए हैं और पानी लगातार आ रहा है.
- राजा सिंह, सीओ सिटी

ललितपुर : जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. इसी दौरान शहजाद बांध के पुल को पर अचानक जलस्तर बढ़ा और एक युवक बीच पुल में फंस गया. युवक ने करीब आधे घंटे तक अपना बचाव करने के लिए पुल पर बनी रेलिंग को पकड़े रहा. लेकिन पानी का वहाब तेज होने के चलते युवक बह गया.

शहजाद बांध में पानी के तेज बहाव में बहा युवक.

तेज बहाव के कारण बहा युवक -

  • जनपद में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर उफान पर है.
  • शहजाद बांध के पुल को पर अचानक जलस्तर बढ़ा और एक युवक बीच पुल में फंस गया.
  • जिसके बाद पानी की रफ्तार बढ़ती रही और युवक ने करीब आधे घंटे तक अपने आप को बचाने के लिए पुल की रेलिंग को पकड़े रखा.
  • लेकिन पानी की रफ्तार तेज होने के कारण वह युवक बह गया.
  • वहां खड़े लोग इसका वीडियो बनाते रहे लेकिन मदद को कोई भी आगे नहीं आया.
  • सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - बस्ती: कमर भर पानी में डूबकर स्कूल जाने को मजबूर छात्र-छात्राएं

सभी बांधो व पुल के ऊपर पुलिस लगा दी है और पुल के ऊपर एक डेढ़ फुट पानी आ गया है. नगरवासियों से अपील है कि बच्चों को पुल के ऊपर न जाने दे क्योंकि बांध के सारे गेट खुले हुए हैं और पानी लगातार आ रहा है.
- राजा सिंह, सीओ सिटी

Intro:एंकर-उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले और मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं.इसी दौरान शहजाद बांध के पुल को पर अचानक जलस्तर बढ़ा और एक युवक बीच पुल में फंस गया.जिसके बाद पानी की रफ्तार बढ़ती रही और युवक ने करीब आधे घंटे तक अपना बचाव करने के लिए पुल पर बनी रेलिंग को पकड़कर कोशिश की लेकिन पानी का वहाब तेज़ होने के चलते युवक वह गया.जिसका लाइव वीडियो वहाँ तमाशबीन बने लोगों ने अपने कैमरे में कैद तो कर लिया लेकिन युवक की मदद के लिए कोई नही आया.


Body:वीओ-बता दे कि ललितपुर जिले और मध्यप्रदेश के आस पास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं.बेतवा नदी के तट पर बने माताटीला बांध व राजघाट बांध के साथ साथ ललितपुर जिले में बने लगभग सभी बांधो का जलस्तर भी बढ़ गया है.इसके चलते सभी बांध के गेटों को खोलकर पानी निकासी की जा रही है.इसी दौरान शहजाद बांध के पुल को पर अचानक जलस्तर बढ़ा और एक युवक बीच पुल में फंस गया.जिसके बाद पानी की रफ्तार बढ़ती रही और युवक ने करीब आधे घंटे तक अपना बचाव करने के लिए पुल पर बनी रेलिंग को पकड़कर कोशिश की लेकिन पानी का वहाब तेज़ होने के चलते युवक वह गया.जिसका लाइव वीडियो वहाँ तमाशबीन बने लोगों ने अपने कैमरे में कैद तो कर लिया लेकिन युवक की मदद के लिए कोई नही आया.जिसके बाद सूचना पर पर पुलिस ने शहजाद बांध के आस पास गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है

Conclusion:बाइट-वही सीईओ सिटी का कहना है कि सभी बांधो व पुल के ऊपर पुलिस लगा दी है.और पुल के ऊपर एक डेढ़ फुट पानी आ गया है लेकिन पानी बढ़ सकता है तो पुल के दोनों तरफ पुलिस फोर्स लगा दिया गया है और यदि कोई ऐसी बात है तो खुद मैं जाकर देखता हूँ.पुलिस का तो काम ही है और नगरवासियों से अपील है कि बच्चों को पुल के ऊपर न जाने दे क्योंकि बांध के सारे गेट खुले हुए हैं और पानी लगातार आ रहा है और पानी लेवल बढेगा तो बच्चे बह जाएंगे और फिर मुश्किल होगी.आगे बहुत गहराई है

बाइट-राजा सिंह (सीईओ सिटी)



नोट-खबर wrap से भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.