ललितपुर: जिले के ग्राम बरखेड़ा में जन्मे सोहन सिंह योग गुरु के रूप चीन में अपना नाम बना चुके है. वे चीन के 9 अलग-अलग शहरों में योग सेंटर चला रहा हैं. सालों बाद अपने गृह जनपद लौटे सोहन सिंह ने चंद्र शेखर आजाद पार्क में अपने बचपन के साथियों के साथ योग किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि भारत में भी वह 30 योगा सेंटर खोलने की तैयारी में हैं, जिसकी बात भारत सरकार से चल रही है.
सोहन सिंह कंप्यूटर साइंस के थे प्रोफेसरः
- सोहन सिंह यादव मूलरूप से बुंदेलखंड के ललितपुर जिले के बरखेड़ा गांव के निवासी हैं.
- किसी दौर में सोहन को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था.
- सोहन यादव के घर का मूल व्यवसाय खेती था.
- सोहन की प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई.
- सागर विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री के दौरान उन्हें एक शिक्षक ने योग की जानकारी दी.
- इसके बाद से योग सोहन के जीवन का अंग बन गया.
- पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहन कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर के रूप में नौकरी करने के लिए चीन पहुंचे.
- यहां वह पार्ट टाइम में योग की क्लास पढ़ाते थे.
- उन्होंने चीन के 9 अलग-अलग शहरों में योग सेंटर खोल लिए हैं.
- आज सोहन यादव चीन में योगगुरु के नाम से एक बड़ा नाम कमा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: ललितपुर: शिक्षा विभाग की उदासीनता, स्कूली बच्चों को नहीं मिले स्वेटर
योग गुरु सोहन यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हमारे गुरुओं से जैसा योग मिला उस विधा को संसार मे आगे बढ़ाया जाए. चीन में योगा के 9 सेंटर हैं और 10वें का डेकोरेशन चल रहा है. भारत में 30 योगा सेंटर खोलने का प्लान है. भारत सरकार से बात चल रही है. कंप्यूटर साइंस की डिग्री करने के बाद विदेश जाना हुआ. विश्विद्यालय में कंप्यूटर प्रोफेसर रहने के दौरान पार्ट टाइम में योगा पढ़ाता था.