ललितपुर : जमीनी विवाद में कार्रवाही न होने से परेशान महिला ने शुक्रवार को एसपी ऑफिस के बाहर खुद को जलाने का प्रयास किया. महिला ने जैसे ही अपने ऊपर डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार ने बताया कि एक जमीनी विवाद, जो कि तीन माह पुराना है. इस में एक महिला पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. इस मामले में 2 आरोपियों को जेल भेजा गया है और मामले की जांच चल रही है.
बता दें कि ललितपुर जिले के कोतवाली तालबेहट के ग्राम तैरई फाटक में लगभग 4 माह पहले दो पक्षों में जमीनी विवाद हुआ था. इसमें 25 फरवरी को कोतवाली तालबेहट में अभियोग पंजीकृत किया गया था. इस मामले में फरियादी महिला का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस बात से परेशान होकर फरियादी महिला ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया था.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नन्दनी कुशवाहा अपने पति और बच्चों सहित एसपी कार्यालय पहुंची और लगभग 4 माह पुराने मामले में आरोपियो को जेल भेजने की जिद करने लगी. तभी महिला ने अपने ऊपर डीजल की केन उड़ेल ली और आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया.