ETV Bharat / state

गेहूं की फसल में लगी आग, फसल खाक होने से मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां

फसल में आग
फसल में आग
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 9:35 PM IST

21:31 March 30

हाईटेंशन के तार से निकली चिंगारी, 30 बिस्वा फसल खाक

वाराणसी : जिले के बडागांव थाना क्षेत्र के पलिया शम्भूपुर गांव में बिजली के हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई. इससे लगभग 30 बीस्वा खेत में बोई व काटी गई गेहूं के फसल में जलकर बर्बाद हो गई. इसमें प्रेमनारायण पाण्डेय का 15 बिस्वा, राजपत यादव का 10 बिस्वा, सम्पत यादव का 10 बिस्वा और उर्मिला देवी के 5 बिस्वा खेत में आग लगी. गेहूं की खड़ी फसल तथा सुरेंद्र पाण्डेय, अमरनाथ, अरविंद पाण्डेय एवं रामजीत यादव के पांच-पांच बिस्वा खेत में काटकर रखी गई गेहूं की फसल जलने से नष्ट हो गई. 112 नम्बर पुलिस टीम मौके पर पहुंची मगर तब तक गांव के लोग आग पर काबू पा चुके थे.

20:33 March 30

40 बीघा गेहूं की फसल जली, मुआवजे की उठाई मांग

आगरा में फसल राख
आगरा में फसल राख

आगरा: तहसील खेरागढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो दिन के भीतर आग लगने से दर्जन भर किसानों की करीब 40 बीघा गेहूं की फसल जल गई. इससे पहाड़ी कला व डांडा में किसानों की एक साल की मेहनत खाक में मिल गई.  प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डांडा में आग लगने का कारण विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरना है. राजस्व टीम में शामिल अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र आदि ने बताया कि पीड़ित किसान के नुकसान का आंकलन कर लिया गया है. रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है . दूसरी घटना थाना जगनेर क्षेत्र की है. यहां जगनेर क्षेत्र के सरैंधी में किसान हीरासिंह पुत्र अर्जुन सिंह की खड़ी गेहूं की फसल पर विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली और गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.  

वहीं, आगरा के ही थाना पिनाहट के गांव कुकथरी में विद्युत लाइन टूटकर पेड़ से टकरा जाने से पेड़ में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार गांव कुकथरी स्थित पिनाहट भदरोली मार्ग पर मुकेश शर्मा के घर से महज पचास कदम की दूरी पर कोल्ड के लिए जा रही विद्युत लाइन का तार पेड़ से टकरा गया, जिससे आग लग गई. ग्रामीणों ने गांव की विद्युत सप्लाई चालू करने को फोन किया, जिससे सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाई जा सके किन्तु विभाग ने बार-बार कहने पर भी सप्लाई नहीं की. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिनाहट भदरोली मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया. 

20:17 March 30

शॉर्ट सर्किट से गेंहू की फसल में आग

चंदौली में जली फसल
चंदौली में जली फसल

चंदौलीः जिले में शॉर्ट-सर्किट की वजह से 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. पूरा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र है. जहां कुरहना गांव निवासी दामोदर सिंह खेत में आग लग गई. यहीं पर  शुक्रवार को बरहनी क्षेत्र में अरहर की फसल जल गई थी.

20:10 March 30

15 बीघा फसल राख, मुआवजे की मांग

आगरा में फसल राख
आगरा में फसल राख

आगराः जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव देवपुरा में विद्युत हाईटेंशन लाइन में हुए फॉल्ट की चिंगारी से किसान के गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. फायर बिग्रेड और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया पर तब तक 15 बीघा फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान राजू सिंह जाटव ने एक अन्य किसान संग फसल की थी. पीड़ित किसान की अप्रैल में बेटी की शादी है. उसने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

20:01 March 30

अज्ञात कारणों से आग, गेहूं की फसल बर्बाद

प्रतापगढ़ में फसल जली
प्रतापगढ़ में फसल जली

प्रतापगढ़ः जिले से जेठवारा कोतवाली अंतर्गत रानीगंज अजगरा के पास धनीपुर गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि किसानों की कई बीघे गेहूं की फसल चौपट हो गई. 

19:56 March 30

जर्जर विद्युत लाइन के कारण गेहूं की फसल राख

मथुरा में फसल जली
मथुरा में फसल जली

मथुराः जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव औधुता में विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर गेहूं की खड़ी हुई फसल में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के जर्जर तारों की लेकर और आए दिन फॉल्ट की समस्या को लेकर भी बिजली विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनता ही नहीं. ग्रामीणों ने बताया कि हमारी फसल बिजली विभाग की लापरवाही से जली है. लाइन से फॉल्ट हुआ है जिससे फॉल्ट के कारण चिंगारी खड़ी फसल में जाकर गिरी है, जिससे फसल जलकर राख हो गई. जिसमें तेजसिंह सन ऑफ बाबू मुखिया की दो बीघा से अधिक, और दूसरी स्थान पर महावीर सन ऑफ गोपाल की एक बीघा फसल जलकर राख हो गई. 

19:49 March 30

पांच बीघा गन्ने में लगी आग

गन्ने की फसल में लगी आग
गन्ने की फसल में लगी आग

अलीगढ़ः जिले में थाना पिसावा के डेटा खुर्द गांव में खिचू सिंह के खेत में बिजली के तारों से उठी चिंगारी से पांच बीघा गन्ने की फसल जल गई. किसान ने बिजली विभाग व पुलिस से इस नुकसान की शिकायत की है. पीड़ित किसान खिचू सिंह ने बताया कि पांच बीघा गन्ना जल गया. इससे करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. 

19:42 March 30

बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी

रायबरेलीः रायबरेली के बछरांवा विकास खंड के राजामऊ गांव में बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट से  12 बीघे फसल जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया और आस पास लगी आग को काबू करने में जुट गई .

18:29 March 30

प्रदेश में कई स्थानों पर फसल में लगी आग, सैकड़ों बीघा फसल का नुकसान

ललितपुरः जिले के मड़ावरा क्षेत्र में मंगलवार को एक खेत में आग लग गई. आग से किसान के परिवार की होली की खुशियां मातम में बदल गईं. थाना मड़ावरा के गांव हंसरी निवासी संतोष सिंह ने साढ़े चार एकड़ खेत में गेहूं की फसल बोई थी. फसल कटकर मढ़ाई के लिए रखी थी. मंगलवार को दोपहर ढाई बजे अचानक गेहूं की लांक में आग लग गई. पीड़ित किसान ने स्थानीय प्रशासन एवं फायर बिग्रेड से सहायता मांगी लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी कोई मदद नहीं मिल सकी. किसान एवं अन्य ग्रामीणों की लाख कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.  पीड़ित किसान संतोष सिंह ने बताया कि पूरी फसल जल जाने उनसे दो लाख रुपये के नुकसान हुआ है. वहीं, उपजिलाधिकारी मड़ावरा एसपी सिंह से बात हुई उन्होंने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा जांच करवा रहे हैं. 

21:31 March 30

हाईटेंशन के तार से निकली चिंगारी, 30 बिस्वा फसल खाक

वाराणसी : जिले के बडागांव थाना क्षेत्र के पलिया शम्भूपुर गांव में बिजली के हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई. इससे लगभग 30 बीस्वा खेत में बोई व काटी गई गेहूं के फसल में जलकर बर्बाद हो गई. इसमें प्रेमनारायण पाण्डेय का 15 बिस्वा, राजपत यादव का 10 बिस्वा, सम्पत यादव का 10 बिस्वा और उर्मिला देवी के 5 बिस्वा खेत में आग लगी. गेहूं की खड़ी फसल तथा सुरेंद्र पाण्डेय, अमरनाथ, अरविंद पाण्डेय एवं रामजीत यादव के पांच-पांच बिस्वा खेत में काटकर रखी गई गेहूं की फसल जलने से नष्ट हो गई. 112 नम्बर पुलिस टीम मौके पर पहुंची मगर तब तक गांव के लोग आग पर काबू पा चुके थे.

20:33 March 30

40 बीघा गेहूं की फसल जली, मुआवजे की उठाई मांग

आगरा में फसल राख
आगरा में फसल राख

आगरा: तहसील खेरागढ़ के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो दिन के भीतर आग लगने से दर्जन भर किसानों की करीब 40 बीघा गेहूं की फसल जल गई. इससे पहाड़ी कला व डांडा में किसानों की एक साल की मेहनत खाक में मिल गई.  प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डांडा में आग लगने का कारण विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरना है. राजस्व टीम में शामिल अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र आदि ने बताया कि पीड़ित किसान के नुकसान का आंकलन कर लिया गया है. रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है . दूसरी घटना थाना जगनेर क्षेत्र की है. यहां जगनेर क्षेत्र के सरैंधी में किसान हीरासिंह पुत्र अर्जुन सिंह की खड़ी गेहूं की फसल पर विद्युत लाइन का तार टूट कर गिर गया जिससे निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली और गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.  

वहीं, आगरा के ही थाना पिनाहट के गांव कुकथरी में विद्युत लाइन टूटकर पेड़ से टकरा जाने से पेड़ में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार गांव कुकथरी स्थित पिनाहट भदरोली मार्ग पर मुकेश शर्मा के घर से महज पचास कदम की दूरी पर कोल्ड के लिए जा रही विद्युत लाइन का तार पेड़ से टकरा गया, जिससे आग लग गई. ग्रामीणों ने गांव की विद्युत सप्लाई चालू करने को फोन किया, जिससे सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाई जा सके किन्तु विभाग ने बार-बार कहने पर भी सप्लाई नहीं की. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिनाहट भदरोली मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया. 

20:17 March 30

शॉर्ट सर्किट से गेंहू की फसल में आग

चंदौली में जली फसल
चंदौली में जली फसल

चंदौलीः जिले में शॉर्ट-सर्किट की वजह से 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई. पूरा मामला अलीनगर थाना क्षेत्र है. जहां कुरहना गांव निवासी दामोदर सिंह खेत में आग लग गई. यहीं पर  शुक्रवार को बरहनी क्षेत्र में अरहर की फसल जल गई थी.

20:10 March 30

15 बीघा फसल राख, मुआवजे की मांग

आगरा में फसल राख
आगरा में फसल राख

आगराः जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत गांव देवपुरा में विद्युत हाईटेंशन लाइन में हुए फॉल्ट की चिंगारी से किसान के गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. फायर बिग्रेड और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया पर तब तक 15 बीघा फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान राजू सिंह जाटव ने एक अन्य किसान संग फसल की थी. पीड़ित किसान की अप्रैल में बेटी की शादी है. उसने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।

20:01 March 30

अज्ञात कारणों से आग, गेहूं की फसल बर्बाद

प्रतापगढ़ में फसल जली
प्रतापगढ़ में फसल जली

प्रतापगढ़ः जिले से जेठवारा कोतवाली अंतर्गत रानीगंज अजगरा के पास धनीपुर गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत में आग लग गई. बताया जा रहा है कि किसानों की कई बीघे गेहूं की फसल चौपट हो गई. 

19:56 March 30

जर्जर विद्युत लाइन के कारण गेहूं की फसल राख

मथुरा में फसल जली
मथुरा में फसल जली

मथुराः जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव औधुता में विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण दो अलग-अलग स्थानों पर गेहूं की खड़ी हुई फसल में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के जर्जर तारों की लेकर और आए दिन फॉल्ट की समस्या को लेकर भी बिजली विभाग को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनता ही नहीं. ग्रामीणों ने बताया कि हमारी फसल बिजली विभाग की लापरवाही से जली है. लाइन से फॉल्ट हुआ है जिससे फॉल्ट के कारण चिंगारी खड़ी फसल में जाकर गिरी है, जिससे फसल जलकर राख हो गई. जिसमें तेजसिंह सन ऑफ बाबू मुखिया की दो बीघा से अधिक, और दूसरी स्थान पर महावीर सन ऑफ गोपाल की एक बीघा फसल जलकर राख हो गई. 

19:49 March 30

पांच बीघा गन्ने में लगी आग

गन्ने की फसल में लगी आग
गन्ने की फसल में लगी आग

अलीगढ़ः जिले में थाना पिसावा के डेटा खुर्द गांव में खिचू सिंह के खेत में बिजली के तारों से उठी चिंगारी से पांच बीघा गन्ने की फसल जल गई. किसान ने बिजली विभाग व पुलिस से इस नुकसान की शिकायत की है. पीड़ित किसान खिचू सिंह ने बताया कि पांच बीघा गन्ना जल गया. इससे करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. 

19:42 March 30

बिजली के तारों के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी

रायबरेलीः रायबरेली के बछरांवा विकास खंड के राजामऊ गांव में बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट से  12 बीघे फसल जलकर राख हो गई. फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया और आस पास लगी आग को काबू करने में जुट गई .

18:29 March 30

प्रदेश में कई स्थानों पर फसल में लगी आग, सैकड़ों बीघा फसल का नुकसान

ललितपुरः जिले के मड़ावरा क्षेत्र में मंगलवार को एक खेत में आग लग गई. आग से किसान के परिवार की होली की खुशियां मातम में बदल गईं. थाना मड़ावरा के गांव हंसरी निवासी संतोष सिंह ने साढ़े चार एकड़ खेत में गेहूं की फसल बोई थी. फसल कटकर मढ़ाई के लिए रखी थी. मंगलवार को दोपहर ढाई बजे अचानक गेहूं की लांक में आग लग गई. पीड़ित किसान ने स्थानीय प्रशासन एवं फायर बिग्रेड से सहायता मांगी लेकिन दो घंटे बीतने के बाद भी कोई मदद नहीं मिल सकी. किसान एवं अन्य ग्रामीणों की लाख कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया.  पीड़ित किसान संतोष सिंह ने बताया कि पूरी फसल जल जाने उनसे दो लाख रुपये के नुकसान हुआ है. वहीं, उपजिलाधिकारी मड़ावरा एसपी सिंह से बात हुई उन्होंने बताया कि लेखपाल को मौके पर भेजा जांच करवा रहे हैं. 

Last Updated : Mar 30, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.