ललितपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. जनपद के महरौनी विधानसभा (227) के तहसील क्षेत्र मड़ावरा के ग्राम पंचायत वनगुंवा के मजरा पापड़ा, हीरापुर, वनगुंवा के ग्रामीणों ने सड़क, लाइट, शिक्षा की समस्याओं के चलते विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया. लोगों का कहना है कि कई सालों से गोड़ समुदाय का उपेक्षा की जा रही है, लेकिन कोई सुविधा नहीं मिली.
जब से देश आजाद हुआ तब से यहां आज तक मूलभूत सुविधाओं से लोग कोसो दूर हैं. यहां जाने को रास्ता नहीं है, बिजली नहीं है, चिकित्सा नहीं है और शिक्षा नहीं है. स्कूल है, लेकिन शिक्षक आते नहीं हैं. बरसात के मौसम में ग्रामीणों का शहर से संपर्क टूट जाता है. अगर हम तीनों गांवों की बात करे तो यहां कुल मतदाता 408 हैं और लगभग 1500 की आबादी है.
गांव के ही रहने वाले पुरन सिंह बताते है 6 माह पूर्व सुनीता पत्नी देबेन्द्र यादव पेट से थी, लेकिन इलाज सही समय पर नहीं मिल पाया. इससे महिला की मौत हो गई थी. बरसात के मौसम में 4 माह हम लोग कहीं आने-जाने में असमर्थ हो जाते हैं. कोई बीमार हो जाए तो चारपाई पर रखकर जंगल के रास्ते ले जाना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहाः राजीव गांधी के समय में होता था भ्रष्टाचार
उप जिलाधिकारी मड़ावरा संजय पांडेय मौके पर लोगों को समझाया, लेकिन कोई ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं. उपजिलाधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर हैं, लेकिन दोपहर 3.50 तक एक भी वोट नहीं पड़ा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप