ललितपुरः जिले के NH-44 पर खड़े गैस के टैंकर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की मौत गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- मामला जिले के ग्राम बांसी के नजदीक NH-44 का है.
- यहां गांव पटौराकला निवासी राहुल चौबे देर रात अपने भांजे के साथ झांसी जा रहे थे.
- NH-44 पर किनारे सड़क पर खड़े गैस टैंकर और बाइक की भिड़ंत हो गई.
- इस घटना में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
बाइक सवारों की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े गैस के टैंकर से टकरा गई, जिसमें मामा-भांजे दोनों की ही मौत हो गई. शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है.
-राजा सिंह, सीओ सिटी