ललितपुर: जिले के मान्यवर कांशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वैसे भी जिला अस्पताल आए दिन अपनी कारगुजारियों के लिए हमेशा चर्चा में बना रहता है. वहीं इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर का भी कहना है कि 40 मिनट तक दिक्कत हुई और 40 मिनट तक टॉर्च में काम किया गया.
चिकित्सालय में 2 बड़े जनरेटर की व्यवस्था
ललितपुर जिला संयुक्त चिकित्सालय में 2 बड़े-बड़े जनरेटर और इमरजेंसी वार्ड में इन्वर्टर की व्यवस्था होने के वावजूद भी लाइट जाने पर मरीजों का इलाज डॉक्टर मजबूर होकर टॉर्च की रोशनी में कर रहे हैं. तस्वीरे भी साफ-साफ बयां कर रही हैं कि टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करके उनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इलाज कराने आयी महिला मरीज का कहना है कि यहां आधे घंटे से लाइट नहीं है, जिसके कारण टॉर्च से देखकर इलाज किया गया.
इन्वर्टर का स्विच कर दिया था ऑफ़
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि हमारे यहां 24 घंटे लाइट की व्यवस्था है. जो मेन लाइन है वो भी सामान्यत: 24 घंटे चलती रहती है. सोमवार को कुछ ऐसा हुआ कि इमरजेंसी में इन्वर्टर लगा हुआ है, जिसका किसी ने स्विच ऑफ कर दिया. कुछ लापरवाही हमारे यहां हो सकती है, तो इस चक्कर में इन्वर्टर की बैटरी चार्ज नहीं हुई थी. इसलिए इन्वर्टर काम नहीं कर रहा था.
वक्त पर नहीं चल रहा जेनरेटर
इसके अलावा जो जेनरेटर है उसकी चाबी से किसी अराजक तत्व ने पहले से ही ऑन कर दिया था, तो जेनरेटर की जो बैटरी है वो डिस्चार्ज हो गई. इस कारण वक्त पर जेनरेटर भी नहीं चल पाया. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ तत्व इस तरह के अस्पताल में हैं, जो लापरवाही करते हैं उनके उपर कार्रवाई भी की जाती है.
इसे भी पढ़ें: बुलंदशहर: सदर विधायक वीरेंद्र सिरोही का दिल्ली में निधन