ETV Bharat / state

ललितपुर: गल्ला व्यापारियों ने अवैध कब्जा हटाये जाने के विरोध में किया प्रदर्शन - illegal encroachment removal notice

यूपी के ललितपुर जिले में गुरुवार को गल्ला व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अवैध अतिक्रमण हटाये जाने पर विरोध जताया. व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की.

etv  bharat
व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 12:37 PM IST

ललितपुरः जिले में गुरुवार को गल्ला व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अवैध अतिक्रमण हटाये जाने पर विरोध जताया. व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि गल्ला मंडी ललितपुर में व्यापारियों को प्रशासन ने 1995 से लेकर 2020 तक अस्थायी चौहद्दी अलॉट करके व्यापारियों के लिए अलॉटमेंट किया गया था.

व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन.

कब्जा न हटाने पर अड़े व्यापारी
अवैध निर्माण हटाने के लिए राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा प्रदेश की सभी मंडियों में सर्कुलर जारी किया गया था. इसके बाद ललितपुर जिला प्रशासन ने गल्ला मंडी में अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा था. इसके विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करके अवैध कब्जे को न हटाने की मांग की.

व्यापारियों ने अलॉट अस्थायी चबूतरा को बताया लीगल
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मंडी निदेशक लखनऊ द्वारा पूरे यूपी में एक सर्कुलर जारी किया गया था. इसमें कहा गया कि गल्ला मंडियों में जो अतिक्रमण है उनको हटाया जाए. ललितपुर में व्यापारियों को सन 1995 से लेकर वर्ष 2020 तक अस्थायी चौहद्दी अलॉट करके व्यापारियों के लिए वहां अलॉटमेंट किया गया था. अस्थायी दुकानदारों को वहां स्थापित किया गया और किरायानामा लिखा गया. जो अस्थायी व्यवसायी हैं, वो मंडी शुल्क जमा कर चुके हैं. ऐसे व्यापारी जिनका कॉन्ट्रेक्ट किया गया हो, उनको अतिक्रमण और अवैध कब्जे के नाम पर हटाना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है. व्यापारियों को इसके लीगल पजेशन दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: ललितपुर: 4 चोरियों का हुआ खुलासा, 2 अभियुक्त चोरी के सामान समेत गिरफ्तार

कृषि उत्पादन मंडी समिति ललितपुर के व्यापारियों ने ज्ञापन दिया कि गल्ला व्यापार के जो लोग वहां अवैध रूप से अतिक्रमण किए थे, उनको इस आशय की नोटिस दिया गया कि आपको चबूतरा अलॉट हुआ था, लेकिन आपने वहां निर्माण करा लिया, तो उस निर्माण को हटाने का नोटिस दिया गया है.
-अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी

ललितपुरः जिले में गुरुवार को गल्ला व्यापार मंडल के व्यापारियों ने अवैध अतिक्रमण हटाये जाने पर विरोध जताया. व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की. आरोप है कि गल्ला मंडी ललितपुर में व्यापारियों को प्रशासन ने 1995 से लेकर 2020 तक अस्थायी चौहद्दी अलॉट करके व्यापारियों के लिए अलॉटमेंट किया गया था.

व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन.

कब्जा न हटाने पर अड़े व्यापारी
अवैध निर्माण हटाने के लिए राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा प्रदेश की सभी मंडियों में सर्कुलर जारी किया गया था. इसके बाद ललितपुर जिला प्रशासन ने गल्ला मंडी में अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा था. इसके विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करके अवैध कब्जे को न हटाने की मांग की.

व्यापारियों ने अलॉट अस्थायी चबूतरा को बताया लीगल
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मंडी निदेशक लखनऊ द्वारा पूरे यूपी में एक सर्कुलर जारी किया गया था. इसमें कहा गया कि गल्ला मंडियों में जो अतिक्रमण है उनको हटाया जाए. ललितपुर में व्यापारियों को सन 1995 से लेकर वर्ष 2020 तक अस्थायी चौहद्दी अलॉट करके व्यापारियों के लिए वहां अलॉटमेंट किया गया था. अस्थायी दुकानदारों को वहां स्थापित किया गया और किरायानामा लिखा गया. जो अस्थायी व्यवसायी हैं, वो मंडी शुल्क जमा कर चुके हैं. ऐसे व्यापारी जिनका कॉन्ट्रेक्ट किया गया हो, उनको अतिक्रमण और अवैध कब्जे के नाम पर हटाना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है. व्यापारियों को इसके लीगल पजेशन दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: ललितपुर: 4 चोरियों का हुआ खुलासा, 2 अभियुक्त चोरी के सामान समेत गिरफ्तार

कृषि उत्पादन मंडी समिति ललितपुर के व्यापारियों ने ज्ञापन दिया कि गल्ला व्यापार के जो लोग वहां अवैध रूप से अतिक्रमण किए थे, उनको इस आशय की नोटिस दिया गया कि आपको चबूतरा अलॉट हुआ था, लेकिन आपने वहां निर्माण करा लिया, तो उस निर्माण को हटाने का नोटिस दिया गया है.
-अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी

Intro:एंकर-ललितपुर गल्ला व्यापार मंडल के व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.वहीं व्यापारियों का कहना है कि गल्ला मंडी ललितपुर में जिन व्यापारियों को प्रशासन के द्वारा 1995 से लेकर आज 2020 तक अस्थायी चौहद्दी अलॉट करके व्यापारियों के लिए वहाँ अलॉटमेंट किया गया और अस्थायी दुकानदारों को वहाँ स्थापित किया गया और उनसे किरायानामा लिखा गया हो.तो ऐसे में व्यापारियों को वहाँ से हटाना दुर्भाग्यपूर्ण है.


Body:वीओ-बताते चलें कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा प्रदेश की सभी मंडियों में से अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण हटाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया था.जिसके बाद ललितपुर जिला प्रशासन ने नवीन गल्ला मंडी में अवैध अतिक्रमण व अवैध निर्माण करने वाले व्यापारियों को अवैध अतिक्रमण व निर्माण हटाने के लिए नोटिस भेजा था. जिसके विरोध में आज दर्जनों व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और अवैध कब्जे को नही हटाये जाने की मांग की.

बाइट-वहीं उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि 29 जनवरी को मंडी निदेशक लखनऊ के द्वारा एक सर्कुलर समस्त प्रदेश की गल्ला मंडी के जारी किया गया.जिसमे कहा गया कि गल्ला मंडियों में जो अतिक्रमण और अवैध कब्जे है उनको हटाया जाए.ललितपुर में व्यापारियों को सन 1995 से लेकर आज 2020 तक अस्थायी चौहद्दी अलॉट करके व्यापारियों के लिए वहाँ अलॉटमेंट किया गया और अस्थायी दुकानदारों को वहाँ स्थापित किया गया और उनसे किरायानामा लिखा गया और हर महीने उनसे किराया लिया जा रहा है.वहीं ललितपुर के जो अस्थायी व्यवसायी है.वो लाखों रुपये मंडी शुल्क के रूप में प्रदेश सरकार के खजाने में जमा कर चुके है.अब ऐसे व्यापारी जिनसे अपने कांट्रेक्ट किया हो,उनसे किरायानामा लिखा हो वो हर महीने किराया दे रहे हो और हर महीने मंडी शुल्क दे रहे हो. उनको अतिक्रमण और अवैध कब्जे के नाम पर हटाना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसको किसी भी दशा में नही मानते. ये पूर्णता नाजायज है.जब हमे लीगल पजेशन दिए हो, तो हम इललीगल कैसे हो सकते हैं.व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है और प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से अनुरोध है.जो व्यापारी लीगल तरीके से मंडी पर स्थापित है आपको किराया दे रहे हैं. आपने उनसे कांट्रेक्ट किया है उनसे किरायानामा लिखा है और मंडी शुल्क ले रहे है वो अतिक्रमण की परिधि में नही आते.जिससे उनको नही हटाया जाए.

बाइट-महेंद्र जैन 'मयूर' (प्रदेश उपाध्यक्ष,उद्योग व्यापार मंडल)




Conclusion:बाइट-वही अपर जिलाधिकारी का कहना है कि कृषि उत्पादन मंडी समिति ललितपुर के व्यापारियों ने ज्ञापन दिया.कि गल्ला व्यापार के जो लोग वहाँ अवैध रूप से अतिक्रमण किये थे.उनको नोटिस दी गई.इस आशय की नोटिस दी गई कि आपको चबूतरा अलॉट हुआ था.लेकिन आपने वहाँ निर्माण करा लिया.तो निर्माण को हटाने की नोटिस दी गई.तो व्यापारी जो है उसको न हटाके ज्ञापन दिए हैं कि अगर हम लोग वहां रहेंगे तो हमको शेड चाइये.तो हम व्यापारियों को नई मंडी अमरपुर मे शेड भी दे रहे हैं और ये मामला संज्ञान में आया है.तो कल डिप्टी डायरेक्टर मंडी आएंगे.उनसे वार्ता करके नई मंडी में शिफ्ट किया जाएगा।

बाइट-अनिल कुमार मिश्रा (अपर जिलाधिकारी)



नोट-इस खबर से संबंधित बाइट और विसुअल wrap से up_lal_01_galla_traders_protest_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दिए गए है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.