ETV Bharat / state

ललितपुरः शहजाद नदी के टापू पर फंसे तीन मछुआरे, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शुक्रवार की रात तीन मछुआरे शहजाद नदी में फंस गए. मछुआरों के फंसे होने को सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल रेस्क्यू करके तीनों मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

ललितपुर पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग.
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 5:16 PM IST

ललितपुरः शुक्रवार देर शाम गोविंद सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा तो गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जाने लगी. बांध खोलने के कारण शहजाद नदी में उफान आ गया. अचानक उफान आने से मछली पकड़ रहे तीन मछुआरे नदी के बीच एक टापू पर फंस गए.

शहजाद नदी के टापू पर फंसे तीन मछुआरे, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर.

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और ललितपुर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के सभी बांध और नदी-नाले उफान पर हैं और प्रशासन लगातार आम जनता से बांध और नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. चेतावनी के बाद भी तीन मछुआरे शहजाद नदी में फंस गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नदी से निकले मछुआरों को सख्त हिदायत दी.

इसे भी पढ़ेंः- ललितपुर: सड़कों पर जानवरों को खुला छोड़ना पशुपालकों को पड़ा महंगा, लगा 30 हजार रुपये का जुर्माना

ललितपुर के शहर एरिया में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई है और गोविंद सागर बांध में पानी ज्यादा आ गया था, तो गेट खोले गए और गेट खोलने से पहले साइरन बजाया गया था. सायरन बजाने के बाद भी तीन मछुआरे नहीं हटे और वे नदी में फंस गये. तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन मेरा अनुरोध कि जब भी सायरन बजाया जाय लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ललितपुरः शुक्रवार देर शाम गोविंद सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा तो गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जाने लगी. बांध खोलने के कारण शहजाद नदी में उफान आ गया. अचानक उफान आने से मछली पकड़ रहे तीन मछुआरे नदी के बीच एक टापू पर फंस गए.

शहजाद नदी के टापू पर फंसे तीन मछुआरे, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर.

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और ललितपुर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के सभी बांध और नदी-नाले उफान पर हैं और प्रशासन लगातार आम जनता से बांध और नदी-नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है. चेतावनी के बाद भी तीन मछुआरे शहजाद नदी में फंस गए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नदी से निकले मछुआरों को सख्त हिदायत दी.

इसे भी पढ़ेंः- ललितपुर: सड़कों पर जानवरों को खुला छोड़ना पशुपालकों को पड़ा महंगा, लगा 30 हजार रुपये का जुर्माना

ललितपुर के शहर एरिया में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई है और गोविंद सागर बांध में पानी ज्यादा आ गया था, तो गेट खोले गए और गेट खोलने से पहले साइरन बजाया गया था. सायरन बजाने के बाद भी तीन मछुआरे नहीं हटे और वे नदी में फंस गये. तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन मेरा अनुरोध कि जब भी सायरन बजाया जाय लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

Intro:एंकर- उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के आसपास के क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के चलते जिले में बने सभी सभी बांध उफान पर है और बांधो का जलस्तर बढ़ने के के गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. कल देर शाम गोविंद सागर बांध का जलस्तर अचानक बढ़ने लगा तो गेटों खोलकर पानी की निकासी की जा रही थी है.जहाँ से कुछ ही दूरी पर स्थित शहजाद नदी के बीच टापू पर 3 मछुआरे फस गए थे. मछुआरों की फसे होने को सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तत्काल रेस्क्यू करके 3 मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।


Body:वीओ-गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के क्षेत्रों व ललितपुर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जिले के सभी बांध नदी नाले उफान पर हैं और प्रशासन लगातार आम जनता से बांध नदी नालों से दूर रहने की अपील कर रहा है इसके बाद भी 3 मछुआरे शहजाद नदी में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे इसी बीच गोविंद सागर बांध का जलस्तर बढ़ने के चलते बांध के गेटों से छोड़े गए पानी के कारण नदी का अचानक जलस्तर बढ़ गया जिसके चलते मछुआरे एक टापू पर फस गए. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मछुआरों को देर रात्रि रेस्कयू कर पानी बाहर निकाल लिया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने नदी से निकले मछुआरों को सख्त हिदायत भी दी।

बाइट-वही पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी ललितपुर के शहर के एरिया में पिछले 24 घंटो में काफी बारिश हुई है और गोविंद सागर बांध में पानी ज्यादा आ गया था तो गेट खोले गए और गेट खोलने से पहले साइरन बजाया गया था.लेकिन सायरन बजाने के बाद भी 3 मछुआरे थे वह नही हटे और वह बीच मे कही फस गये.सूचना मिलने के बाद शाम को हम लोग वहाँ पहुंचे व्यवस्था करके जब पानी कम हुआ तो रस्सी के सहारे रेस्कयू करके उनको सुरक्षित बाहर निकाला.रात को 11 बजे के लगभग तीनो को बाहर निकालाऔर मेरा अनुरोध है लोगों से की जब इस तरह से सायरन बजाया जाता है तो वह अपने सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

बाइट-पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग


Conclusion:नोट-इस खबर से संबंधित बाइट और विसुअल wrap से up_lal_01_rescue_vis_byte_7203547 स्लग के साथ भेज दिए गए हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.