ETV Bharat / state

ललितपुर और झांसी में सड़क हादसा, एक छात्र सहित तीन की मौत - कन्नौज में सड़क दुर्घटना

etv bharat
ललितपुर और झांसी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 10:49 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 11:22 AM IST

10:47 November 10

ललितपुर और झांसी में सड़क हादसा, एक छात्र सहित तीन की मौत

बुंदेलखंड के ललितपुर और झांसी जिलों में गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर तीन परिवारों पर टूटा. ललितपुर में तेज रफ्तार एसयूवी ने दो युवकों को तेज टक्कर मार दी. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं झांसी में भी गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार छात्र को पीछे से टक्कर मार दी. इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.

ललितपुर के तालबेहट में गुरुवार सुबह साइकिल पर सिंघाड़ा लादकर उसको बेचने जा रहे दो युवकों को तेज रफतार अनियत्रित कार में जोरदार टक्कर मार दी. अनियंत्रित कार इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पटरी पर उतर गई. ललितपुर में तालबेहट के बम्होरीसर हाइवे पर इस सड़क हादसे के बाद भीड़ काफी आक्रोशित हो गई और सड़क पर जाम लगा दिया.

जाम लगने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह से हटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आक्रोशित भीड़ ने दोषी चालक को पकड़ने के अलावा दोनों युवकों के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की.

झांसी में सड़क हादसा, छात्र की मौत: झांसी के बंगरा में कटेरा रोड पर डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कालेज के सामने ही तेज गति से चल रही एक स्कूल बस ने बाइक सवार छात्र को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. बस की टक्कर लगने से सड़क पर गिरे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि छात्र की बाइक को टक्कर मारने वाली बस जानकी रमन हाईस्कूल उल्दन की है.

कन्नौज में सड़क हादसा, 7 लोग घायल: फर्रूखाबाद रोड स्थित बहोरिकपुर गांव के पास एक कार कोहरे के चलते बिजली से पोल से टकराकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में नौ लोग सवार थे. सभी लोग हरिद्वार से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. पुलिस ने घायलों को छिबरामऊ सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बजरिया मोहल्ला निवासी उमेश दीक्षित, प्रहलाद दीक्षित, कृष्णा, कोमल गुप्ता, किरन गुप्ता, रितिक, राम दीक्षित व अजय के साथ बीते सोमवार को हरिद्वार घूमने गए थे.

हरिद्वार दर्शन करने के बाद सभी लोग कार से गुरुवार को वापस घर लौट रहे थे. कार अजय चला रहे थे. जैसे ही उनकी कार फर्रुखाबाद रोड स्थित बहोरिकपुर गांव के पास पहुंची. तभी घने कोहरे की वजह से कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर खाई में पलट गई. कार पलटते ही चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. कन्नौज में सड़क दुर्घटना (Kannauj Road Accident) में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- बहराइच में फरियादी को चौकी इंचार्ज ने पीटा और गाली देकर भगाया, देखें Video

10:47 November 10

ललितपुर और झांसी में सड़क हादसा, एक छात्र सहित तीन की मौत

बुंदेलखंड के ललितपुर और झांसी जिलों में गुरुवार को तेज रफ्तार का कहर तीन परिवारों पर टूटा. ललितपुर में तेज रफ्तार एसयूवी ने दो युवकों को तेज टक्कर मार दी. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं झांसी में भी गुरुवार सुबह तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार छात्र को पीछे से टक्कर मार दी. इससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.

ललितपुर के तालबेहट में गुरुवार सुबह साइकिल पर सिंघाड़ा लादकर उसको बेचने जा रहे दो युवकों को तेज रफतार अनियत्रित कार में जोरदार टक्कर मार दी. अनियंत्रित कार इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पटरी पर उतर गई. ललितपुर में तालबेहट के बम्होरीसर हाइवे पर इस सड़क हादसे के बाद भीड़ काफी आक्रोशित हो गई और सड़क पर जाम लगा दिया.

जाम लगने पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को किसी तरह से हटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. आक्रोशित भीड़ ने दोषी चालक को पकड़ने के अलावा दोनों युवकों के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की.

झांसी में सड़क हादसा, छात्र की मौत: झांसी के बंगरा में कटेरा रोड पर डॉ राममनोहर लोहिया इंटर कालेज के सामने ही तेज गति से चल रही एक स्कूल बस ने बाइक सवार छात्र को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. बस की टक्कर लगने से सड़क पर गिरे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि छात्र की बाइक को टक्कर मारने वाली बस जानकी रमन हाईस्कूल उल्दन की है.

कन्नौज में सड़क हादसा, 7 लोग घायल: फर्रूखाबाद रोड स्थित बहोरिकपुर गांव के पास एक कार कोहरे के चलते बिजली से पोल से टकराकर खाई में गिर गई. इस हादसे में कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में नौ लोग सवार थे. सभी लोग हरिद्वार से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. पुलिस ने घायलों को छिबरामऊ सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बजरिया मोहल्ला निवासी उमेश दीक्षित, प्रहलाद दीक्षित, कृष्णा, कोमल गुप्ता, किरन गुप्ता, रितिक, राम दीक्षित व अजय के साथ बीते सोमवार को हरिद्वार घूमने गए थे.

हरिद्वार दर्शन करने के बाद सभी लोग कार से गुरुवार को वापस घर लौट रहे थे. कार अजय चला रहे थे. जैसे ही उनकी कार फर्रुखाबाद रोड स्थित बहोरिकपुर गांव के पास पहुंची. तभी घने कोहरे की वजह से कार सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर खाई में पलट गई. कार पलटते ही चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. कन्नौज में सड़क दुर्घटना (Kannauj Road Accident) में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- बहराइच में फरियादी को चौकी इंचार्ज ने पीटा और गाली देकर भगाया, देखें Video

Last Updated : Nov 10, 2022, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.