ललितपुर: जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला लेंडियापुरा में अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया. वहीं एक घर के आंगन में लगे CCTV में ये पूरी वारदात कैद हो गई. इसकी शिकायत पीड़ितों ने वीडियो रिकॉर्डिंग समेत पुलिस को दी.
चोरी करते हुए CCTV में कैद हुए चोर
जिले में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के हैंसलें बुलंद होते जा रहे है. पिछले दिनों चोरों ने करीब कई घरों को निशाना बनाया है, जिसका खुलासा भी अब तक पुलिस नहीं कर पाई है. वहीं अब तीन चोरों ने गुरूवार की देर रात को मोहल्ला लेंडियापुरा में दो घरों को अपना निशाना बनाया. चोरों ने यहां से हजारों रुपये की नगदी समेत लोखों के जेवरात चुरा ले गए. ये पूरी घटना एक घर के आंगन में लगे CCTV में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें: ललितपुर: बेटे की प्रताड़ना से परेशान होकर वनकर्मी ने की आत्महत्या
इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. चोरों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है. बहुत जल्द अनावरण कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
-कैप्टन मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक