ललितपुर: दक्षिणांचल बिजली वितरण निगम लिमिटेड आगरा के तकनीकी निदेशक ने ललितपुर में स्थित नझाई बिजली उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. कंट्रोल रूम में गंदगी देखकर तकनीकी निदेशक कर्मचारियों पर भड़क उठे. उन्होंने उपकेंद्र में बने कंट्रोल रूम को सोने का बिस्तर बताया. साथ ही यह भी कहा कि ललितपुर की स्थिति काफी दयनीय है, यहां पर बिजली की चोरी बहुत ज्यादा है.
तकनीकी निदेशक ने किया औचक निरीक्षण
- डीवीवीएनएल आगरा के तकनीकी निदेशक राकेश कुमार गुप्ता दो दिवसीय निरीक्षण पर ललितपुर पहुंचे.
- वहां पहुंचकर शहर में स्थित नझाई बिजली उपकेंद्र जिसे आदर्श उपकेंद्र का दर्जा मिला है, उसका निरीक्षण किया.
- उपकेंद्र में बने कंट्रोल रूम में गंदगी और सोने के बिस्तर पाए जाने पर कर्मचारियों पर भड़के और कंट्रोल रूम को सोने का बिस्तर बताया.
- तकनीकी निदेशक ने उपकेंद्र पर आए उपभोक्ताओं से भी बातचीत की.
- तकनीकी निदेशक ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले में बिजली की चोरी रोकने के लिए निर्देश दिए.
सबसे पहले नझाई बिजली घर का निरीक्षण किया है. यहां पर 5-6 कमियां मिली हैं. यहां जो केबिल लगा हुआ है 11केवी का वो एक ही लगा हुआ है, जबकि 2 केबिल लगाने चाहिए. ललितपुर शहर की स्थिति बड़ी दयनीय है. यहां पर चोरी बहुत ज्यादा है. मीटर रीडर्स को भी निर्देश दिए है कि एक हफ्ते के अंदर जहां-जहां भी चोरी है जानकारी दें.
-राकेश कुमार गुप्ता, निदेशक तकनीकी, डीवीवीएनएल