ललितपुर: ललितपुर में सपा प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव ने भाजपा पर सपा के एजेंट नहीं बनने देने का आरोप लगाया है. साथ ही सपा प्रत्याशी ने उक्त मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी मड़ावरा से भी की है. बता दें कि झांसी-ललितपुर-जालौन निर्वाचन क्षेत्र में आज सुबह आठ बजे से ही मतदान जारी है. वहीं, सपा प्रत्याशी ने उपजिलाधिकारी संजय पांडेय से शिकायत की है कि भाजपा के स्थानीय नेताओं ने सपा का एजेंट ही नहीं बनने दिया. गौर हो कि ललितपुर के 8 बूथों पर कुल 1020 वोट हैं.
वहीं, आज यूपी में विधान परिषद की 27 सीटों पर मतदान हो रहा है. झांसी-जालौन-ललितपुर एमएलसी सीट पर भी मतदान जारी है. यहां से भारतीय जनता पार्टी ने रमा निरंजन और समाजवादी पार्टी ने श्यामसुंदर सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है. बताया गया कि सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. वहीं, 12 अप्रैल को मतगणना होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप