ETV Bharat / state

ललितपुर: विपक्षियों को फंसाने के लिए कलयुगी बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 7:58 PM IST

यूपी के ललितपुर जिले में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां विपक्षियों को फंसाने के चक्कर में तीन बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी तीन बेटों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है.

ललितपुर में बेटों ने की पिता की हत्या
ललितपुर में बेटों ने की पिता की हत्या

ललितपुर: जिले से रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां विपक्षियों को फंसाने के चक्कर में तीन बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.

मामले की जानकारी देते एसपी मिर्जा मंजर बेग.

मामला थाना जखौरा थाना क्षेत्र के बरौदा स्वामी गांव का है. यहां विपक्षियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के चक्कर में तीन बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और तौलिया से शव को बांधकर कुएं में फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

बता दें कि हत्याकांड के बाद मृतक के परिजनों ने कुछ नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो आरोपी बेटों की पोल खुल गई. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया और वारदात में चचेरे भाई के शामिल होने की बात भी कही. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी दो बेटों के साथ भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढे़ं- ललितपुर: दो जमातियों को पुलिस ने पकड़ा, एफआईआर दर्ज

जखौरा थाना क्षेत्र के बरौदा स्वामी गांव में कुएं से एक शव मिला था. इस प्रकरण की जब गहनता से जांच की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. इस दौरान पता चला कि वृद्ध की हत्या और किसी ने नहीं उनके ही तीनों बेटों ने की है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ललितपुर: जिले से रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां विपक्षियों को फंसाने के चक्कर में तीन बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.

मामले की जानकारी देते एसपी मिर्जा मंजर बेग.

मामला थाना जखौरा थाना क्षेत्र के बरौदा स्वामी गांव का है. यहां विपक्षियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के चक्कर में तीन बेटों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और तौलिया से शव को बांधकर कुएं में फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

बता दें कि हत्याकांड के बाद मृतक के परिजनों ने कुछ नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. जब पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो आरोपी बेटों की पोल खुल गई. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया और वारदात में चचेरे भाई के शामिल होने की बात भी कही. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी दो बेटों के साथ भतीजे को भी गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढे़ं- ललितपुर: दो जमातियों को पुलिस ने पकड़ा, एफआईआर दर्ज

जखौरा थाना क्षेत्र के बरौदा स्वामी गांव में कुएं से एक शव मिला था. इस प्रकरण की जब गहनता से जांच की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. इस दौरान पता चला कि वृद्ध की हत्या और किसी ने नहीं उनके ही तीनों बेटों ने की है.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.