ललितपुर: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामला सदर कोतवाली अंतर्गत करगन ग्राम का है जहां एक पिता की हत्या उसकी बहन और पुत्रों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दी. बताया जा रहा है कि पिता को शराब की लत थी और शराब के नशे में रोजाना घर में विवाद होता था.
क्या है मामला
- मामला सदर कोतवाली के गांव करगन का है.
- करगन निवासी सीताराम का उसके परिजनों से विवाद हो गया था.
- जिसके बाद उसकी बहन और पुत्रों ने मिलकर लाठी डंडे पीटकर घायल कर दिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सीताराम को मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पांचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
मेरा पति रोजाना बच्चों के साथ मारपीट करता था और मेरी 20 साल की लड़की के साथ भी मारपीट करता था. उसे घर में नहीं आने देता था घर से भगा देता थे. सोमवार को शराब के नशे में बच्चों के साथ मारपीट की . तंग आकर बच्चों ने लाठी डंडे से पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी.
-मिथलेश, मृतक की पत्नी
कोतवाली थाना अंतर्गत दैलवारा चौकी में एक व्यक्ति सीताराम के साथ उनके पुत्रों द्वारा मारपीट की गई, जिससे उनकी मौत हो गई. सीताराम के द्वारा एक एनसीआर लिखाई गई थी जिसको उचित धाराओं में तब्दील करके गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर ली हैं. जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी. वैधानिक कार्रवाई कर रहे है. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.
-मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक, ललितपुर